मझौलिया/सरिसवा : शादी की नीयत से दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया गया है. मामला मझौलिया थाना के गुरचुरवा का है. इस बारे में अगवा की मां ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी करायी है. इसमें गुरचुरवा के सुजेंद्र राम व सुजीत कुमार को आरोपित किया है.
Advertisement
मझौलिया से दो सगी बहनों को किया अगवा
मझौलिया/सरिसवा : शादी की नीयत से दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया गया है. मामला मझौलिया थाना के गुरचुरवा का है. इस बारे में अगवा की मां ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी करायी है. इसमें गुरचुरवा के सुजेंद्र राम व सुजीत कुमार को आरोपित किया है. पीड़िता की मां ने बताया है कि उनकी […]
पीड़िता की मां ने बताया है कि उनकी दो बेटियां शौच के लिए सरेह में गयी हुई थी.
जब देर रात तक दोनों बहनें घर वापस नहीं आयी,तो परिजनों ने खोजबीन की. इसी दौरान पता चला कि गांव के ही सुजेंद्र राम व सुजीत ने दोनों का शादी के नियत से अपहरण कर लिया है. मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अगवा की बमरादगी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जायेगा.
चार माह बाद मिली अगवा विवाहिता : नौतन . विगत चार माह पूर्व शिवराजपुर गांव से अगवा विवाहिता को पुलिस ने पहाड़पुर थाना के सरेया वृति टोला गांव निवासी भोला यादव के घर से बरामद किया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अपहृता के पति रमेश यादव ने आवेदन देकर बताया था कि विगत 21/6/17 को पहाड़पुर निवासी भोला यादव ने उसके पत्नी का अपहरण कर फरार हो गया था.
तब से पुलिस आरोपी की तलाश में थी कि इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी विवाहिता व उसके दस वर्षीय पुत्र मिथुन के साथ अपने गांव सरेयावृति टोला में रह रहा है. पुलिस ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र से विवाहिता व उसके पुत्र को बुधवार की रात छापेमारी कर बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृता को कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए बेतिया भेज दिया गया है.
सिकटा से अगवा बेतिया से बरामद
सिकटा. स्थानीय बाजार से अपहृता को पुलिस ने बेतिया से बरामद कर लिया. साथ ही उसे मेडिकल जांच व बयान कें लिए बेतिया भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि करीब पांच दिन पूर्व अपने मौसी के यहां आई उक्त युवती का अपहरण कर लिया गया था. उसकी मौसी चांदनी देवी ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement