19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख सुपारी लेकर शातिर सोनू ने रेलवे ठेकेदार को मारी थी गोली

नरकटियागंज : रेलवे ठेकेदार संतोष दूबे की हत्या के मामले में खुलासो का दौर जारी है. अभी तक के खुलासे में यह पता चला था कि संतोष दूबे की हत्या ठेकेदारी में हिस्सा देने को लेकर बेतिया जेल में बंद विनय शर्मा ने करायी थी. अब पता चला है कि विनय शर्मा ने संतोष दूबे […]

नरकटियागंज : रेलवे ठेकेदार संतोष दूबे की हत्या के मामले में खुलासो का दौर जारी है. अभी तक के खुलासे में यह पता चला था कि संतोष दूबे की हत्या ठेकेदारी में हिस्सा देने को लेकर बेतिया जेल में बंद विनय शर्मा ने करायी थी. अब पता चला है कि विनय शर्मा ने संतोष दूबे की हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी.

यह सुपारी चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी सोनू चौधरी ने ली थी, जिसे पुलिस ने मनुआपुल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सोनू को आर्म्स मुहैया कराने के आरोपी बेतिया स्टेशन चौक निवासी केपी उर्फ कामेश्वर प्रसाद व लाइनर की भूमिका निभाने वाले धूमनगर मटियरिया गांव निवासी पवन ओझा की भी गिरफ्तारी कर ली है.
इधर, गिरफ्तार शूटर सोनू चौधरी ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि संतोष दूबे की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपया का कांट्रैक्ट इसको मिला था. इसे देने वाला बेतिया जेल में बंद विनय शर्मा के इशारे पर उसने संतोष दूबे को गोली मारकर हत्या की है. हत्या से एक दिन पूर्व ही वह नरकटियागंज में आ गया था.
संतोष की मानें तो दो माह पूर्व वह भी बेतिया जेल में था. जहां उसकी पहचान विनय शर्मा से हुई थी. जेल से छूटकर आने के बाद विनय शर्मा ने फोन पर इसको संतोष दूबे की हत्या करने को कहा तथा इस एवज में उसे पांच लाख रुपया देने की बात कही थी. रुपया हरदिया चौक निवासी एक व्यक्ति के हाथों इसे पहुंचाने की बात कही गयी थी. वहीं पुलिस का कहना है कि जेल में बंद अपराधी विनय शर्मा एवं संतोष दूबे के बीच पुरानी रंजिश था. विनय शर्मा को जेल भेजने में संतोष दूबे का अहम भूमिका रहा था.
जब इस बात का पता विनय शर्मा को चला तो दोनों के बीच वाद विवाद भी हुआ था. बताया जाता है कि विनय शर्मा ने जेल से ही इसको धमकी भी दिया करता था. पुलिस का यह भी कहना है कि रेलवे में संतोष दूबे टेंडर डालने वाला था. जिसकी जानकारी विनय शर्मा को पहले से थी. वह भी टेंडर डालने के लिए अपने कुछ साथियों को लगाया था. टेंडर के मामले में संतोष दूबे उससे भारी पड़ रहा था. जिसको लेकर हत्या के एक दिन पहले दोनों के बीच मोबाइल पर बहस भी हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें