बगहा में इवीएम स्टोर रूम में चोरी का प्रयास
बगहाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड दो में चिह्न्ति इवीएम स्टोर रूम में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी की कोशिश की. पटखौली ओपी के चार होमगार्ड के जवान ड्यूटी कर रहे थे. बावजूद इसके चोरों ने इवीएम स्टोर रूम के ताला पर हथौड़ा चलाया, लेकिन उसे तोड़ने में विफल रहे. शनिवार की सुबह इवीएम […]
बगहाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड दो में चिह्न्ति इवीएम स्टोर रूम में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी की कोशिश की. पटखौली ओपी के चार होमगार्ड के जवान ड्यूटी कर रहे थे. बावजूद इसके चोरों ने इवीएम स्टोर रूम के ताला पर हथौड़ा चलाया, लेकिन उसे तोड़ने में विफल रहे. शनिवार की सुबह इवीएम स्टोर रूम में चोरी के प्रयास की सूचना जब अधिकारियों को मिली तो उनके होश उड़ गये. बीडीओ मो शमीम अहमद अंसारी ने यह सूचना वरीय अधिकारियों को दी. कार्यपालक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र भवन में बगहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन लोकसभा चुनाव के लिए इवीएम रखने के लिए हुआ है. अभी उस भवन में इवीएम नहीं है. उसमें आर्थिक, सामाजिक व जातीय जनगणना कार्यक्रम के डाटा और कंप्यूटर मौजूद हैं. इवीएम यही रखी जायेगी, इसकी सूचना सार्वजनिक हो गयी थी. चोरों की योजना कहीं इवीएम चोरी की तो नहीं थी, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. इवीएम स्टोर रूम के दरवाजा पर हथौड़ा चलाये जाने के स्पष्ट निशान हैं. बीडीओ ने इस संबंध में एसडीएम और पटखौली ओपी को प्रतिवेदन भेजा है.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण . इवीएम स्टोर के लिए चयनित भवन में चोरी के प्रयास की सूचना पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह जनगणना कोषांग के प्रभारी प्रकाश कुमार सिन्हा, बीडीओ मो शमीम अहमद अंसारी, सीओ कन्हैया लाल, पटखौली ओपी के प्रभारी सुनील कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार, प्रखंड नाजीर संजय कुमार वर्मा आदि वहां पहुंचे. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि यहां अंचल गार्ड रहते थे. चुनाव ड्यूटी में उनकी प्रतिनियुक्ति हो गयी है. कोई स्थायी गार्ड यहां प्रतिनियुक्त नहीं है.
इवीएम स्टोर के लिए चयनित भवन में चोरी का प्रयास हुआ है. इस घटना की जानकारी मुङो मिली है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. चूंकि वहां रात में पटखौली ओपी के चार होमगार्ड के जवान ड्यूटी में थे. इसके बाद भी चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की, यह गंभीर मामला है.
मो. मंजूर आलम , एसडीएम
बगहा-दो प्रखंड मुख्यालय अवस्थित प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र भवन में चोरी की कोशिश किये जाने की जानकारी मिली है. थानाध्यक्ष को जांच-पड़ताल कर चोरों को चिह्न्ति कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.
ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ