बगहा : प्रखंड बगहा दो की नरवल बरवल पंचायत में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सभी विभाग के अलग अलग टेबल लगाकर ग्रामीणों की आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि शिविर को लेकर सुबह से पंचायत के विभिन्न गांव टोला से दर्जनों महिला पुरुष अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे थे.जिनका संबंधित मामले का निष्पादन कागजात की जांच के साथ ऑन द स्पॉट किया गया.
Advertisement
ग्राम विकास शिविर में ऑन द स्पॉट मामलों का हुआ निष्पादन
बगहा : प्रखंड बगहा दो की नरवल बरवल पंचायत में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सभी विभाग के अलग अलग टेबल लगाकर ग्रामीणों की आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि शिविर को लेकर सुबह से पंचायत के विभिन्न गांव टोला से […]
वहीं कुछ कागजातों में त्रुटि रहने को लेकर आवेदकों को प्रखंड कार्यालय में आने का तिथि निर्धारित की गयी.मौके पर पंचायत सचिव उमेशचंद्र ठाकुर,जीपीएस अच्छेलाल राउत,आवास सहायक मनीष कुमार,रोजगार सेवक रोहित पासवान,राजस्व कर्मी राजेश मिश्रा,मुखिया बबीता सिंह,उपमुखिया मालती देवी आदि उपस्थित रहे.वहीं प्रखंड बगहा एक कोल्हुआ चौतरवा पंचायत के प्रा.विद्यालय विशंभरापुर गढौया में ग्राम विकाश शिविर का आयोजन किया गया.
बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि शिविर में सभी विभाग के अलग अलग टेबल लगाया गया.सभी टेबल पर संबंधित कर्मी उपस्थित रहकर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं की जांच कर कार्यों का निष्पादन किया गया.शिविर में आरटीपीएस,आपूर्ति,पीएम आवास एवं मनरेगा आदि से संबंधित सर्वाधित आवेदन पहुंचता था.कर्मी अपने संबंधित कार्यों का देर शाम तक निष्पादन करने में जुटे रहे.आरटीपीएस के आईटी सहायक अरविंद ठाकुर ने बताया कि जाति,आय,निवास,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,पीएम आवास से संबंधित
ग्रामीणों की काउंटर पर सर्वाधित भीड़ बनी रही.आरटीपीएस काउंटर से संबंधित 72,आपूर्ति 2 एवं स्वास्थ्य से 48 आवेदनों प्राप्त हुए.जिनका निष्पादन किया गया.इस दौरान का कार्यपालक सहायक विकाश कुमार, अभिषेक कुमार,रौशन,मुखिया पलक भारती,विकास मित्र इंदू देवी,नागेंद्र राम, किसान सलाहकार आलोक राम, आपूर्ति कर्मी रवि भरद्वाज आदि उपस्थित रहे.रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के धोकरहा पंचायत के पचरूखीया गांव में शनिवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया.
इस विकास शिविर में सभी विभाग के अलग-अलग काउंटर लगाया गया था.जहां आमजन की समस्या को सुना जा रहा था.इस शिविर में जन वितरण प्रणाली,खारिज दाखील व आंगनबाड़ी आदि के काउंडर पर ज्यादा भीड़ थी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी
मो.असलम,अंचलाधिकारी आलोकचंद्र रंजन,कृषि पदाधिकारी शंभु शरण सिंह आदि उपस्थित रहे. भितहा प्रतिनिधि के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरटवा में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया.मौके पर उपस्थित बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने शिविर में आए पंचायतों के ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए कई मामलों का निपटारा भी किया.वहीं वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम विकास शिविर में सैकड़ों आवेदन पड़े.वही दर्जनों मामलों का निष्पादन मौके पर ही किया गया.
शिविर में ग्रामीण सत्य नारायण यादव,राजेंद्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए द्वारा शिकायत किया गया कि उपस्वास्थ्य केंद्र बैरटवा में एएनम तो रहती है.लेकिन दवा के अभाव में मरीजों का उपचार सही ढंग से नहीं हो पाता है.जिसके लिए कई बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से शिकायत किया गया.ग्राम विकास शिविर में स्थानीय मुखिया सुभान अंसारी,राजस्व कर्मचारी खोभारी राम,मनरेगा लेखापाल राजेश कुमार शर्मा,पंचायत सचिव कमरुद्दीन अंसारी, पंचायत रोजगार सेवक संजय कुमार,दीपक पाठक,एमडीएम प्रभारी बालेश्वर प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement