30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

चली जेसीबी, बरसे हथौड़े तो चौड़े दिखने लगे मार्ग

Advertisement

डीएम की सख्ती क्या बढ़़ी, सभी विभाग राइट टाइम होने लगे. डीटीओ विभाग सरपट दौड़ने लगा, तो स्वास्थ्य विभाग भी पुराने ढर्रें से अलग दिखने लगा. नगर परिषद भी सुधार की कवायदों में जुट गयी. शहर में फागिंग के साथ ही अब अतिक्रमण हटाओ अभियान की भी शुरुआत कर दी गयी. एक बार फिर सड़कों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

डीएम की सख्ती क्या बढ़़ी, सभी विभाग राइट टाइम होने लगे. डीटीओ विभाग सरपट दौड़ने लगा, तो स्वास्थ्य विभाग भी पुराने ढर्रें से अलग दिखने लगा. नगर परिषद भी सुधार की कवायदों में जुट गयी. शहर में फागिंग के साथ ही अब अतिक्रमण हटाओ अभियान की भी शुरुआत कर दी गयी. एक बार फिर सड़कों से अवैध कब्जे हटाये जाने शुरू कर दिये गये हैं. अभियान से हड़कंप मचा है.
बेतिया :शहर में सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ व नालियों पर कब्जा करने वालों के लिए बुधवार का दिन शामत भरा रहा. प्रशासनिक कहर इनपर टूटा और देखते ही देखते इनके निर्माण पर जेसीबी चला दी गयी. पटरी पर हुए पक्के निर्माण जहां ढहा दिये गये, वहीं झोपड़ियों, गुमटियों को भी ध्वस्त कर दिया गया. तीन घंटे तक चली इस अभियान के बाद समाहरणालय से हरिवाटिका, मुहर्रम चौक, स्टेशन चौक व न्यू बस स्टैंड जाने वाला सड़क मार्ग काफी चौड़ा दिखा. राहगीरों को सहूलियत हुई.
बुधवार की दोपहर से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक डंडा चला. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की बाधा नहीं आये, इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां काफी चुस्त-दुरुस्त दिखी. जिससे अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली. इसको लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का आलम रहा. इस दौरान कहीं शेड व सीढि़यां टूटी. वहीं सड़कों के दोनों तरफ लगे ठेले, अवैध दुकानों, गुमटी एवं अवैध बैनर होर्डिंग के गगपोस्टो को हटाया गया.
इतना ही नहीं अस्थायी रूप से सड़क किनारे बनाये गए झोपड़ी व गुमटियों को भी हटाया गया. इस क्रम में प्रशासन की ओर से दो जेसीबी का भी प्रयोग किया गया. हालांकि कहीं-कहीं प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती भी दिखानी पड़ी. अतिक्रमण हटाते देख कुछ लोग खुद से अपना अतिक्रमण हटाने लगे. इस दौरान नगर परिषद के जेई सुजय सुमन, कार्यालय सहायक युवराज बहादुर सिंह समेत पुलिस जवान मौजूद रहे.
अब सोमवार से चलेगा अभियान
जेई सुजय सुमन ने बताया कि पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. बुधवार को समाहरणालय चौक से पूरब की दिशा में अभियान चलाया गया. अब सोमवार से पश्चिम की तरफ अभियान चलेगा. दुकानदारों को पहले ही नोटिस दे दिया गया है. जो खुद ने अतिक्रमण नहीं हटायेंगे, उनका अतिक्रमण हटवाने के साथ 200 रुपये जुर्माना भी लिया जायेगा. अगले तिथि पर अस्पताल रोड का अतिक्रमण हटेगा.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब लोग टीम से उलझ गये. दुकानदारों ने कहा कि हर बार अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर हमारे दुकान तोड़ दिये जाते हैं, लेकिन जिन लोगों ने नालियों और फुटपाथों पर पक्का निर्माण करा लिया है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. सिर्फ कच्चे मकान व टीनशेड ही हटाये जाते हैं. इसको लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels