छेड़खानी के विरोध पर एएनएम को पीटा
बेतिया : बैरिया प्रखंड के पूजहां-पटजिरवा के उपस्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एएनएम ने जब छेड़खानी का विरोध किया, तो अर्धनग्न कर उसकी पिटाई कर दी गयी. घटना देर शाम शहर के राजड्योढ़ी परिसर तांगा स्टैंड की बतायी गयी है. इस बारे में मुंगेर जिला के बाशीपुर निवासी पीड़िता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज […]
बेतिया : बैरिया प्रखंड के पूजहां-पटजिरवा के उपस्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एएनएम ने जब छेड़खानी का विरोध किया, तो अर्धनग्न कर उसकी पिटाई कर दी गयी. घटना देर शाम शहर के राजड्योढ़ी परिसर तांगा स्टैंड की बतायी गयी है. इस बारे में मुंगेर जिला के बाशीपुर निवासी पीड़िता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पूजहां-पटजिरवा मुकेश राम, उसकी पत्नी रिंकू देवी, राहुल राम,बलिराम राम को आरोपी बनाया गया है.
टीकाकरण निपटा कर आ रही थी घर वापस
प्राथमिकी में एएनएम ने बताया है कि वह पूजहां-पटजिरवा प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र पर पदास्थापित है. टीकाकरण का कार्य निपटा कर वह जब वापस बेतिया लौटी थी. इसी बीच आरोपितों ने तांगा स्टैंड के समीप घेर लिया व छेड़खानी करने लगे. जब एएनएम ने विरोध किया, तो आरोपियों ने अर्धनग्न कर मारपीट कर घायल कर दिया.
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. कहा िक दोषियों को नहीं छोड़ा जायेगा.