हड़ताल से मरीजों को हो रही परेशानी

बगहा : स्वास्थ्य केंद्र बगहा दो एवं पीएचसी बगहा एक में एएनएम द्वारा तालाबंदी करने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है.वहीं कई कार्यक्रम बाधित है. शुक्रवार को एएनएम कार्यकर्ताओं ने बगहा दो स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी के मुख्य दरवाजे का ताला लाख प्रयास के बाद भी डॉक्टर को खोलने नहीं दिया. जिससे मरीजों को वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 5:05 AM

बगहा : स्वास्थ्य केंद्र बगहा दो एवं पीएचसी बगहा एक में एएनएम द्वारा तालाबंदी करने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है.वहीं कई कार्यक्रम बाधित है. शुक्रवार को एएनएम कार्यकर्ताओं ने बगहा दो स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी के मुख्य दरवाजे का ताला लाख प्रयास के बाद भी डॉक्टर को खोलने नहीं दिया. जिससे मरीजों को वापस लौटना पड़ा.

समान काम के लिये समान वेतन की मांग को लेकर एएनएम कार्यकर्ता हड़ताल पर है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बगहा दो डाॅ राजेश सिंह नीरज ने कहा कि मैं प्रयासरत हूं कि मेरा अस्पताल सुचारू रूप से चले. लेकिन हड़ताली एएनएम के द्वारा कार्यों को रोक दिया जा रहा है. इससे पूरी स्वास्थ्य सेवा अपंग हो गयी है.वहीं इमरजेंसी सेवा बहाल है.उन्होंने मुख्य गेट को खोलने का प्रयास किया पर हड़ताली एएनएम द्वारा नहीं खोलने दिया गया.

मौके पर डॉ एसएन पांडेय भी उपस्थित रहे.इस दौरान एएनएम निधि कुमारी, किरण कुमारी, विभा कुमारी, सुधा सिंधु,आशा कुमारी,संगीता कुमारी, रीना कुमारी, कंचल कुमारी, खुशबु कुमारी,सविता कुमारी, विमल कुमारी, अनुपमा कुमारी, प्रियकंचन कुमारी आदि उपस्थित रही.वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा एक में भी आठवें दिन भी काम कार्य बाधित रहा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसएन महतो ने बताया कि इंद्रधनुष कार्यक्रम व पीएम मातृत्व स्वास्थ्य जांच बाधित रहा. धरना पर चंद्रबाला कुमारी, सुलेखा कुमारी,अनुराधा कुमारी, ममता कुमारी, धर्मशीला कुमारी, सुनैना कुमारी, मुन्नी कुमारी, रिंकू कुमारी, सरिता कुमारी आदि शामिल रही.

Next Article

Exit mobile version