बंजरिया के युवक की चाकू से गोद कर हत्या
मोतिहारी : बंजरिया थाने के सिंघिया हिवन निवासी संदीप कुमार (20) की चाकू गोद हत्या कर दी गयी. उसका शव शुक्रवार सुबह एमएस कॉलेज खेल मैदान से बरामद हुआ. पुलिस को उसके पॉकेट से एक पत्र मिला है. उसमें एमएस कॉलेज के पिउन मंजूर आलम, उसकी पुत्री रेहाना खातून व अन्य लोगों से उसने अपनी […]
मोतिहारी : बंजरिया थाने के सिंघिया हिवन निवासी संदीप कुमार (20) की चाकू गोद हत्या कर दी गयी. उसका शव शुक्रवार सुबह एमएस कॉलेज खेल मैदान से बरामद हुआ. पुलिस को उसके पॉकेट से एक पत्र मिला है. उसमें एमएस कॉलेज के पिउन मंजूर आलम, उसकी पुत्री रेहाना खातून व अन्य लोगों से उसने अपनी जान पर खतरे की आशंका जतायी थी.
पुलिस ने पत्र के आधार पर रेहाना सहित उसकी बहन व एक भाई को हिरासत में ले लिया. तीनों से नगर थाना में पूछताछ चल रही है. इधर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. घटना स्थल से खून से सना एक चाकू व हत्यारों की चप्पल बरामद हुई है. एसपी ने बताया कि पत्र के अनुसार संदीप की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. एक साल से रेहाना व संदीप के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. रेहाना ने शादी का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन संदीप के इंकार करने पर दोनों के बीच कुछ महीनों से मनमुटाव चल रहा था.
एसपी ने बताया कि उसके मोबाइल व फेसबुक को खंगाला जा रहा है.
फेसबुक में रेहाना की कुछ आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड है. उन्होंने कहा कि मंजूर आलम व उसका पुत्र घर छोड़ फरार हैं. दोनों के साथ मृतक के पॉकेट से बरामद पत्र में जिन लोगों का नाम दर्ज है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताते चलें कि संदीप पढ़ाई के साथ राजा बाजार स्थित एक आलमीरा के कारखाने में काम भी करता था. उसके पिता पृथ्वीनाथ प्रसाद का चैलाहा चौक पर मीट-भूजा की दुकान है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
पॉकेट से मिले एक पत्र से हुआ हत्याकांड का खुलासा
प्रेमिका व उसके परिजनों से जान का खतरा बताते हुए लिखा था पत्र
प्रेमिका, उसकी बहन व भाई पुलिस हिरासत में, हो रही पूछताछ