छात्रों ने की तोड़फोड़, हंगामा

फूटा आक्रोश. दारोगा बहाली प्रक्रिया में संशोधन की कर रहे थे मांग स्टेशन चौक पर आगजनी कर जाम की सड़क, घंटों मची रही अफरा-तफरी बेतिया : दारोगा बहाली प्रक्रिया में संसोधन की मांग कर रहे छात्रों ने शनिवार को जमकर बवाल किया. शहर के स्टेशन चौक पर सड़क को घेरते हुए आंदोलनकारियों ने आगजनी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 5:42 AM

फूटा आक्रोश. दारोगा बहाली प्रक्रिया में संशोधन की कर रहे थे मांग

स्टेशन चौक पर आगजनी कर जाम की सड़क, घंटों मची रही अफरा-तफरी
बेतिया : दारोगा बहाली प्रक्रिया में संसोधन की मांग कर रहे छात्रों ने शनिवार को जमकर बवाल किया. शहर के स्टेशन चौक पर सड़क को घेरते हुए आंदोलनकारियों ने आगजनी कर दी. इस दौरान गाड़ियों को भी फूंकने का प्रयास किया गया. इधर, बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. इसको लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही. पुलिस का कहना है कि वह अराजक तत्वों की पहचान में जुटी है. मामले में सभी पर एफआईआर किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, छात्रों का एक संगठन दारोगा बहाली की प्रक्रिया में संशोधन की मांग कर रही है. सभी का कहना है कि बिहार में शैक्षणिक सत्र देरी से चल रही है. ऐसे में सरकार इसमें संशोधन करें. शनिवार को इसी मांग को लेकर छात्रों का एक संगठन शहर के स्टेशन चौक पर प्रदर्शन करने पहुंचा था. सभी सड़क जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ शरारतीतत्वों ने सड़क पर आगजनी कर दी. आस-पास में खड़ी गाड़ियों को भी फूंकने का प्रयास किया गया.
देखते ही देखते ही प्रदर्शन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. इधर, सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई होगी. पुलिस सभी को चिन्हित करने में लगी है. मामले में केस किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version