बेतिया : स्कूल भवन की राशि गबन करने के आरोप में जसौली स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्तफा गिरफ्तार किये गये हैं. उनकी गिरफ्तारी भंगहा के ही एक स्कूल परिसर से हुई है. प्रधानाध्यापक पर स्कूल भवन मद के 2.34 लाख रुपये गबन करने का आरोप है. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. भगहां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, जसौली के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज थी. यह प्राथमिकी मैनाटांड के बीइओ अनिल कुमार श्रीवास्तव के लिखित आवेदन पर
स्कूल भवन की
हुई थी. एचएम पर आरोप है कि स्कूल निर्माण के करीब 2.34 लाख रुपये बैंक से निकाल कर वे अपने निजी काम में उपयोग कर लिये और भवन का निर्माण नहीं कराया. जांच में पाया गया कि भवन निर्माण नहीं हुआ और बैंक से पैसा निकाल लिया गया है. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि मोहम्मद मुस्तफा भंगहा के किसी दूसरे स्कूल में आये हुए हैं. इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी की गयी.
भंगहा थाने की पुलिस ने स्कूल परिसर से पकड़ा, ढाई लाख की रकम गबन का है आरोप
