दलसिंहसराय में एक लाख व समस्तीपुर में “70 हजार लूटे

दलसिंहसराय : थाना चौक के पास बुधवार की दोपहर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैंक से निकासी कर पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति से एक लाख रुपये लूट लिये. घटना उजियारपुर थाने के महिसारी गांव वार्ड 11 निवासी त्रिवेणी साह के पुत्र रौशन साह के साथ घटी. मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 5:48 AM

दलसिंहसराय : थाना चौक के पास बुधवार की दोपहर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैंक से निकासी कर पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति से एक लाख रुपये लूट लिये. घटना उजियारपुर थाने के महिसारी गांव वार्ड 11 निवासी त्रिवेणी साह के पुत्र रौशन साह के साथ घटी. मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने थाने की पुलिस को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित ने बताया कि वह एसबीआइ मुख्य शाखा से दो लाख रुपये निकाले थे. इसमें से एक लाख रुपये अपनी जेब में व एक लाख रुपये अपने झोले में रख कर पैदल ही टेंपो पकड़ने के लिए थाना चौक के पास जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही थाना चौक के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उनसे एक लाख रुपये झोला समेत लूट लिये.

जब तक शोर मचाया तब तक अपराधी निकल चुके थे. इधर, समस्तीपुर के पटेल गोलंबर के निकट बुधवार को कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने पूर्व सैनिक से 70 हजार रुपये उड़ा लिये. पूर्व सैनिक पटोरी थाना क्षेत्र के रामनरेश सिंह हैं. इस संबंध में पूर्व सैनिक ने पुलिस को दी गयी सूचना में बताया है कि वे बाइक खरीदने के लिए मथुरापुर घाट स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा से 50 हजार रुपये निकाले थे. 20 हजार रुपये एटीएम से निकाला था. रुपये को झोले में रख कर अपने भाई के साथ बाइक से आ रहे थे. किसी काम को लेकर प्रधान डाकघर में गये थे. वहां से

दलसिंहसराय में एक
लौटने पर पाया कि बाइक पंक्चर है. इसके बाद पूर्व सैनिक के भाई बाइक को खींच कर ले जा रहे थे. वहीं पूर्व सैनिक रुपये वाला झोला लेकर सड़क किनारे बनी रेलिंग के ऊपर से जा रहे थे. जैसे ही वे पटेल गोलंबर के निकट पहुंचे बाइक सवार अपराधी झपट्टा मार कर झोला ले उड़े. वहीं झोले की डंटी पूर्व सैनिक के हाथ में रह गया. इसके बाद पूर्व सैनिक ने शोर भी मचाया. लेकिन, अपराधी बाइक से मोहनपुर की ओर भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version