शातिर अवनीश ठाकुर पर 25 हजार का इनाम घोषित

मोतिहारी : शातिर अवनीश ठाकुर उर्फ सिगरेट सिंह को गिरफ्तार कराने वाले को इनाम मिलेगा. सरकार ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. वह गोविंदगंज थाने के खजुरिया गांव का रहने वाला है. उसके विरुद्ध मोतिहारी व बेतिया में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी फरारी की स्थिति में एसपी उपेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 6:46 AM

मोतिहारी : शातिर अवनीश ठाकुर उर्फ सिगरेट सिंह को गिरफ्तार कराने वाले को इनाम मिलेगा. सरकार ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. वह गोविंदगंज थाने के खजुरिया गांव का रहने वाला है. उसके विरुद्ध मोतिहारी व बेतिया में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी फरारी की स्थिति में एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस मुख्यालय के पास इनाम के लिए प्रस्ताव भेजा था. वह कुणाल सिंह का राइट हैंड है.

एसपी ने कुणाल पर भी इनाम का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन एक भी मामले मे कुर्की नहीं होने के कारण सरकार ने कुणाल पर इनाम घोषित प्रस्ताव को वापस कर दिया. वहीं अवनीश पर 25 हजार इनाम के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी. हरसिद्धि थाना कांड में
शातिर अवनीश ठाकुर
सिगरेट के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है. पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा है कि अवनीश ठाकुर पर घोषित इनाम के हकदार वैसे पुलिसकर्मी होंगे, जो उसको गिरफ्तार करेंगे. आम नागरिक की सूचना पर अगर उसकी गिरफ्तारी होती है, तो इनाम की राशि उसे गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी के साथ-साथ सूचना देने वाले आम नागरिक को भी मिलेगी.
अवनीश पर दर्ज आपराधिक मामले
1. गोविंदगंज के खजुरिया निवासी वार्ड सदस्य पति अर्जुन राम की 2015 में हरसिद्धि में गोली मार हत्या.
2. बेतिया न्यायालय परिसर में शातिर बबलू दूबे की 2017 में हत्या. इसमें कुणाल सिंह, अवनीश ठाकुर, संतोष सिंह व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज है. कुणाल व अवनीश फरार हैं. संतोष न्यायिक हिरासत में है.
3. रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल परिसर में 2017 में रंगदारी के लिए एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. इसमें कुणाल, अवनीश व संतोष सिंह सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version