कक्षा सात का छात्र छत से गिरा, मौत

योगापट्टी : काठमांडू निवासी कुणाल कुमार जायसवाल(16) पिता योगेन्द्र प्रसाद जायसवाल की मौत मच्छरगांवा में छत की रेलिंग से गिरने के क्रम में सोमवार को ेदेर शाम हो गयी. मृतक अपने मौसा के घर योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद जायसवाल के घर एक सप्ताह पूर्व आया था. सोमवार की शाम घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 6:38 AM

योगापट्टी : काठमांडू निवासी कुणाल कुमार जायसवाल(16) पिता योगेन्द्र प्रसाद जायसवाल की मौत मच्छरगांवा में छत की रेलिंग से गिरने के क्रम में सोमवार को ेदेर शाम हो गयी. मृतक अपने मौसा के घर योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद जायसवाल के घर एक सप्ताह पूर्व आया था. सोमवार की शाम घर के छत के रेलिंग पर बैठा था.

असंतुलित होकर वह बीस फुट नीचे गिर गया. उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयीं. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए बेतिया एमजेके अस्पताल ले जाया गया. डाॅक्टरों ने इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु सोमवार की रात में हो गई. परिजनों ने कुणाल तीन बहनों का सबसे छोटा एकलौता लाडला भाई था, जो काठमांडू स्कूल के सातवें वर्ग का छात्र था.

उसके जन्म के लिए माता पिता ने कई देवी-देवताओं से मन्नतें मांगी थी. योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगावा बाजार के पूर्व टोला गांव में अपने मौसा उपेन्द्र प्रसाद जायसवाल के घर घूमने आए कुणाल की छत पर से संतुलन बिगड़ने के कारण गिरकर मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक कुणाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version