कक्षा सात का छात्र छत से गिरा, मौत
योगापट्टी : काठमांडू निवासी कुणाल कुमार जायसवाल(16) पिता योगेन्द्र प्रसाद जायसवाल की मौत मच्छरगांवा में छत की रेलिंग से गिरने के क्रम में सोमवार को ेदेर शाम हो गयी. मृतक अपने मौसा के घर योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद जायसवाल के घर एक सप्ताह पूर्व आया था. सोमवार की शाम घर […]
योगापट्टी : काठमांडू निवासी कुणाल कुमार जायसवाल(16) पिता योगेन्द्र प्रसाद जायसवाल की मौत मच्छरगांवा में छत की रेलिंग से गिरने के क्रम में सोमवार को ेदेर शाम हो गयी. मृतक अपने मौसा के घर योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद जायसवाल के घर एक सप्ताह पूर्व आया था. सोमवार की शाम घर के छत के रेलिंग पर बैठा था.
असंतुलित होकर वह बीस फुट नीचे गिर गया. उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयीं. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए बेतिया एमजेके अस्पताल ले जाया गया. डाॅक्टरों ने इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु सोमवार की रात में हो गई. परिजनों ने कुणाल तीन बहनों का सबसे छोटा एकलौता लाडला भाई था, जो काठमांडू स्कूल के सातवें वर्ग का छात्र था.