खाते से उड़ाये 2.90 लाख
बेतिया : दंपती के ज्वाइंट एकाउंट से साइबर अपराधियों ने दो लाख 90 हजार की राशि उड़ा ली है. इस बारे में नवलपुर थाना के ढढ़वा निवासी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने नगर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसमें पीड़ित कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया है कि उनके व उनकी […]
बेतिया : दंपती के ज्वाइंट एकाउंट से साइबर अपराधियों ने दो लाख 90 हजार की राशि उड़ा ली है. इस बारे में नवलपुर थाना के ढढ़वा निवासी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने नगर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
इसमें पीड़ित कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया है कि उनके व उनकी पत्नी विमला देवी के नाम से आइसीआइसीआइ बैंक में ज्वाइंट खाता है. उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उनके खाते से दो लाख 90 हजार की राशि की निकासी कर ली गयी है. जबकि उनके द्वारा राशि की निकासी नहीं की गयी है.
न ही उन्होंने अपने एटीएम कार्ड या खाते के बारे में किसी को जानकारी दी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि कामेश्वर प्रसाद सिंह के आवेदन पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.