धमकी को ले आक्रोश
आवास सहायकों ने किया प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन बैरिया : प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आवास सहायक निजू कुमार राम को बैरिया पंचायत के कतिपय लोगों ने फोन करके गाली गलौज की और बैरिया प्रखंड में बुलाकर जान से मारने की भी फोन पर धमकी दी. इसको लेकर अावास सहायक संघ ने गुरुवार को विरोध […]
आवास सहायकों ने किया प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
बैरिया : प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आवास सहायक निजू कुमार राम को बैरिया पंचायत के कतिपय लोगों ने फोन करके गाली गलौज की और बैरिया प्रखंड में बुलाकर जान से मारने की भी फोन पर धमकी दी. इसको लेकर अावास सहायक संघ ने गुरुवार को विरोध में प्रदर्शन किया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा. विरोध प्रदर्शन करने वालों में आवास सहायक अमित कुमार, अभिनीत कुमार, अफसर आलम, संदीप सुमन, अनूप कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे.
बीडीओ को दिये गये ज्ञापन में लिखा है कि यदि इन सभी सहायकों के साथ इसी तरह से गाली-गलौज होती रही एवं जान से मारने की धमकी मिलती रहेगी तो ये सब सहायक कार्य नहीं कर पाएंगे.
इस दिशा में यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो संघ आंदोलन करेगा. वहीं आवास सहायक निजू राम ने बताया कि बुधवार की शाम को 7533921049 नंबर से फोन आया और लगातार गाली गलौज करने लगा तथा पीड़ित द्वारा नाम पूछे जाने पर अपना नाम कृष्णकांत बताया. बीडीओ ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया.