चनपटिया में केरोसिन के लिए लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन
होश में आओ सरकार, आक्रोशित है बिहार ‘ के लगे नारे बेतिया : होश में आओ सरकार, आक्रोशित है बिहार के नारे के साथ लोगों ने चनपटिया में प्रदर्शन किया. चनपटिया शहर में लगातार तीसरे दिन भी केरोसिन के लिए लोगों का प्रदर्शन जारी रहा. वार्ड संख्या-02 व 03 के बिनटोली में झुग्गी झोपड़ी में […]
होश में आओ सरकार, आक्रोशित है बिहार ‘ के लगे नारे
बेतिया : होश में आओ सरकार, आक्रोशित है बिहार के नारे के साथ लोगों ने चनपटिया में प्रदर्शन किया. चनपटिया शहर में लगातार तीसरे दिन भी केरोसिन के लिए लोगों का प्रदर्शन जारी रहा. वार्ड संख्या-02 व 03 के बिनटोली में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि सरकार गरीब विरोधी होती जा रही है. ग्रामीण गरीबों की तुलना में शहरी गरीबों के साथ भेदभाव कर रही है.
साथ ही आक्रोशित लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हम शहरी लोगों को केराेसिन देने में आनाकानी की तो ये सारे लोग अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे. इतना ही नहीं लोगों ने होश में आओ सरकार,आक्रोशित है बिहार के नारे के साथ सरकार विरोधी नारे भी लगाये और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हम शहरी लोगों को केराेसिन की आपूर्ति नही की गई तो आगामी लोकसभा चुनाव में ये वोट का बहिष्कार भी करेंगे. प्रदर्शनकारियों में चोकट मुखिया, कैलाशी कुंवर, हाफीजा खातून, रूबी देवी, गीता देवी, दीनानाथ साह, रानी देवी, कमला देवी, बानो देवी, प्रेमलता देवी, मीना देवी,सत्यनारायण सिंह, जमाल भगत, सिकंदर मुखिया, ढोंडा यादव,धुरी मुखिया मौजूद रहे.