व्यवसाय के नाम पर 4.50 लाख की धोखाधड़ी का केस

बेतिया : परिचय का लाभ उठाकर व्यवसाय करने के नाम पर चार लाख 50 हजार की राशि की धोखाधड़ी कर ली गयी है. इस बारे में मोतिहारी के राणी सत्ती मंदिर ठाकुरबाड़ी निवासी प्रदीप कुमार बनिया ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में इमामबाड़ा (कालीबाग उर्दू स्कूल) निवासी अख्तर इमाम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 6:16 AM

बेतिया : परिचय का लाभ उठाकर व्यवसाय करने के नाम पर चार लाख 50 हजार की राशि की धोखाधड़ी कर ली गयी है. इस बारे में मोतिहारी के राणी सत्ती मंदिर ठाकुरबाड़ी निवासी प्रदीप कुमार बनिया ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में इमामबाड़ा (कालीबाग उर्दू स्कूल) निवासी अख्तर इमाम को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में प्रदीप बनिया ने बताया है कि अख्तर इमाम से उनका जान-पहचान था. जान-पहचान होने के कारण आरोपी ने व्यवसाय करने के नाम पर चार लाख 50 हजार उधार मांगा. परिचय होने के कारण पीड़ित ने आरोपी को राशि दे दी.

जब उधार दी गयी राशि को प्रदीप ने आरोपी से वापस मांगा,तो उसने 18 जुलाई 2017 को इलाहाबाद बैंक का चेक दिया.चेक भुगतान के लिए प्रदीप ने अपने एकाउंट में डाला,तो अख्तर इमाम के खाते में प्रर्याप्त राशि नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया. उसके बाद पीड़ित ने लीगल नोटिस दी. लेकिन आरोपी ने कोई जबाब नहीं दिया. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि प्रदीप के आवेदन पर धोखाधड़ी का प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version