समस्तीपुर एसडीपीओ के भाई को मिली धमकी

बेतिया : समस्तीपुर एसडीपीओ तनवीर अहमद के शिक्षक भाई मोहम्मद समीर अहमद को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी इनरवा थाने में जानलेवा हमले के मामले में पूर्व में दर्ज प्राथमिकी उठाये जाने के लिए आरोपितों ने दी है. इस बारे में एसडीपीओ ने बेतिया एसपी विनय कुमार को पत्र लिख कर मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 6:18 AM

बेतिया : समस्तीपुर एसडीपीओ तनवीर अहमद के शिक्षक भाई मोहम्मद समीर अहमद को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी इनरवा थाने में जानलेवा हमले के मामले में पूर्व में दर्ज प्राथमिकी उठाये जाने के लिए आरोपितों ने दी है. इस बारे में एसडीपीओ ने बेतिया एसपी विनय कुमार को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी है.

एसपी को खिले पत्र में एसडीपीओ तनवीर अहमद ने बताया है कि उनका घर इनरवा थाने
समस्तीपुर एसडीपीओ के
के पीराड़ी गांव में है. उनके भाई मोहम्मद समीर अहमद पीराड़ी प्लस टू स्कूल में शिक्षक हैं. पूर्व में उनके फुफेरे भाई को उनके गांव के ही नगीना महतो व राजू महतो ने चार नवंबर को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस मामले में इनरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपित प्राथमिकी उठाने के नाम पर बार-बार एसडीपीओ के शिक्षक भाई समीर अहमद को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
एसडीपीओ ने बेतिया एसपी को पत्र लिख कर मामले की दी जानकारी
इनरवा थाने में पूर्व में दर्ज प्राथमिकी उठाने के लिए एसडीपीओ के शिक्षक भाई को दी जा रही है धमकी