छापेमारी से पहले ही भाग निकले बिचौलिए

बेतिया : जिलाधिकारी का आदेश पर प्रशिक्षु आइएएस लोकेश मिश्रा, सदर एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा व नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने दलालों को पकड़ने के लिए मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में छापामारी अभियान चलाया. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही छापेमारी के पहले ही सभी दलाल जमींदोज हो गये. पदाधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 4:57 AM

बेतिया : जिलाधिकारी का आदेश पर प्रशिक्षु आइएएस लोकेश मिश्रा, सदर एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा व नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने दलालों को पकड़ने के लिए मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में छापामारी अभियान चलाया. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही छापेमारी के पहले ही सभी दलाल जमींदोज हो गये.

पदाधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. वैसे पदाधिकारियों ने दलालों की खोज में पूरे कॉलेज सह अस्पताल परिसर का कोना-कोना छान मारा. लेकिन दूर-दूर तक बिचौलिये नहीं नजर आये. इस संबंध में सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी को सूचना मिली थी कि एमजेके अस्पताल में कई जगहों पर दलाल मौजूद हैं.
जिसको लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने स्वीकार किया कि छापेमारी दल के आते ही अस्पताल से सभी दलाल भाग निकले. छापामारी दल में शामिल सभी अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधक व अस्पताल के डॉक्टर श्रीकांत दुबे सहित कई कर्मचारियों से दलालों के बारे में कई तरह की जानकारी ली. एसडीएम ने कहा कि जल्दी अस्पताल में दलालों को पकड़ा जायेगा और चली आ रही दलाली पर रोक लगायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version