संपत्ति. अफसरों के पास पटना से लेकर नोएडा तक फ्लैट
Advertisement
थानेदार-डीएसपी पैसे वाले एसपी भूमिहीन व कर्जदार
संपत्ति. अफसरों के पास पटना से लेकर नोएडा तक फ्लैट जिले के अफसरों ने खूब संपत्ति जुटायी है. डीएम समेत जिले में कार्यरत सभी आइएएस अधिकारी लखपति हैं. थानाध्यक्ष व डीएसपी भी पैसेवाले हैं, पर बगहा एसपी बैंक के कर्जदार हैं. सिविल सर्जन सबसे अमीर अधिकारियों में शुमार हैं, तो एसपी विनय कुमार के पास […]
जिले के अफसरों ने खूब संपत्ति जुटायी है. डीएम समेत जिले में कार्यरत सभी आइएएस अधिकारी लखपति हैं. थानाध्यक्ष व डीएसपी भी पैसेवाले हैं, पर बगहा एसपी बैंक के कर्जदार हैं. सिविल सर्जन सबसे अमीर अधिकारियों में शुमार हैं, तो एसपी विनय कुमार के पास न तो खुद की गाड़ी है और न ही खुद के नाम की जमीन.
बेतिया : जिले का निजाम बदल चुका है. डीएम, डीडीसी से लेकर अन्य पदों पर नये अधिकारियों की तैनाती हो गई है. इन नये अफसरों के बैंक खातों में लाखों का बैलेंस है, पर एक अदद गाड़ी नहीं है. बेतिया एसपी विनय कुमार व डीडीसी योगेंद्र सिंह के पास कोई वाहन नहीं है. जबकि डीएम डा निलेश रामचंद्र देवरे स्टाइलिश बाइक के शौकीन हैं. इनके पास हीरो होंडा हंक है. बगहा एसपी अरविंद गुप्ता के पास खुद की स्विफ्ट कार है. जबकि सिविल सर्जन डा अनिल सिन्हा व एडीएम अंसार अहमद के पास हुंडई कार है.
संपत्ति की बात करें तो सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह के बैंक-बैलेंस व जमीन जायदाद खूब है. हाजीपुर से नोएडा तक इनका फ्लैट व जमीन है. एडीएम अंसार अहमद के पास भी दरभंगा में महंगी जमीनें है. वहीं नवागत डीडीसी योगेंद्र सिंह के पास यूपी के उन्नाव में खेती योग्य व आवासीय जमीन है. डीएम डा देवरे के पास महाराष्ट्र के धुले व सतारा में जमीन है. बेतिया एसपी के पास खुद की जमीन नहीं है. जबकि बगहा एसपी के पास पटना में खुद की व पत्नी के नाम फ्लैट है. सदर एसडीपीओ संजय झा भी लखपति है
. इसके पास कैश 25 हजार तो बैंक में 20 लाख रुपये की रकम पड़ी है. एक बाइक है तो वहीं नजफगढ़ दिल्ली में 21 लाख रुपये की जमीन है. 45 लाख रुपये का मकान है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान भी पैसेवाले हैं. इनके पास 2.95 लाख कैश तो पत्नी के 6.45 लाख रुपये नगद है. दो खातों में 4.60 लाख रुपये है. पत्नी के पास 7.50 लाख व पटना में 12.50 लाख की जमीन है. 11 लाख का मकान है. बेहद खास यह है कि डीएसपी संजय झा पैसेवाले हैं तो वहीं बगहा एसपी अरविंद गुप्ता ने मकान के लिए 2.87 लाख व 6.95 लाख रुपये का बैंक कर्ज ले रखा है.
अकूत जमीन के मालिक हैं डीएओ :
जिला कृषि पदाधिकारी शीलाजीत सिंह अकूत संपत्ति के मालिक हैं. इनके पास गाजीपुर में 99 लाख की पैतृक कृषि योग्य भूमि, यहीं पर 25 लाख की गैर कृषि योग्य भूमि व गाजीपुर में ही 60 लाख की व्यवसायिक जमीन, गाजीपुर में खुद के पास 34 लाख का मकान व पटना में पत्नी के पास 36 लाख व बनारस में 60 लाख का फ्लैट है.
लखपति हैं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा राजीव रंजन प्रसाद के पास भी खूब पैसे हैं. इनके बैंक खाते में 12 लाख तो पत्नी के पास 11 लाख की रकम है. 16 लाख का बीमा इन्होंने करा रखा है. परिवार के पास 13 लाख की ज्वेलरी है. खुद के पास 60 लाख की भूमि है. 30 लाख का पटना में फ्लैट है.
डा निलेश रामचंद्र देवरे, डीएम
पश्चिम चंपारण, 30 साल, नकद: 48 हजार रुपये, बैंक: 27.16 लाख, पीपीएफ के 5.94 लाख, बीमा: 2.50 लाख की एलआईसी , वाहन: हीरो होंडा हंक, ज्वेलरी: पांच लाख का सोना, 2.60 लाख का डायमंड, कर्ज: नहीं, जमीन: घुले महाराष्ट्र में 15 लाख का कृषि योग्य भूमि, सतारा में 8 लाख की जमीन
विनय कुमार, एसपी
बेतिया(पश्चिम चंपारण), 42 साल
नकद: खुद के पास 40 हजार, पत्नी के पास 30 हजार, बैंक: खुद के पास 99 हजार, पत्नी के पास 10875 रुपये
बीमा: 67 हजार की दो बीमा, वाहन: नहीं, ज्वेलरी: खुद के पास 90 हजार, पत्नी के पास 6 लाख का, कर्ज: नहीं जमीन: नहीं
योगेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त : पश्चिम चंपारण, 29 साल, नकद: खुद के पास दस हजार, मां श्यामा देवी के पास 10 हजार, बैंक: खुद के 4 लाख, मां के पास एक लाख, बीमा: कोई बीमा नहीं, वाहन: नहीं, ज्वेलरी: मां के पास 250 ग्राम सोना, 450 ग्राम चांदी, कर्ज: नहीं , जमीन: हरीपुर उन्नाव में 1.50 एकड़ जमीन, 0.5 एकड़ में मकान
अनिल सिन्हा, सिविल सर्जन, पश्चिम चंपारण, 65 हजार, नकद: खुद के पास 30 हजार, पत्नी के पास 20 व बेटे के पास 2 हजार
बैंक: खुद के पास 33.58 लाख, पत्नी के पास 30 लाख व बेटे के पास तीन हजार, बीमा: 24 हजार प्रीमियम की एलआईसी , वाहन: खुद के पास हुंडई पत्नी के पास वैगन आर, ज्वेलरी: 2.80 लाख, पत्नी के पास 8 लाख, कर्ज: नहीं
जमीन: हाजीपुर में पत्नी के नाम जमीन, नोएडा में 17 लाख का फ्लैट, पत्नी के पास नोएडा में 22 लाख का फ्लैट.
म. अंसार अहमद, एडीएम, पश्चिम चंपारण, 57 साल
नकद: खुद के पास 18 हजार, आश्रितों के पास 19750, बैंक: खुद के पास 9.14 लाख, आश्रितों के पास 8.88 लाख, बीमा: खुद के 5 लाख, आश्रितों के 9.5 लाख , वाहन: हुंडई, ज्वेलरी: पत्नी के पास 4.50 लाख, आश्रितों के पास 4.20 लाख, कर्ज: नहीं, जमीन: दरभंगा में खुद की 18.50 लाख की कृषि योग्य भूमि, पत्नी के पास 4 लाख की, 15 लाख का व्यवसायिक भवन व पत्नी के पास 25 लाख का फ्लैट
अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी, बगहा (पश्चिम चंपारण), 51 साल
नकद: 12 हजार रुपये, बैंक: पटना के तीन खातों में 7.74 लाख, आश्रितों के पास 1.97 लाख, बीमा: 1.49 लाख का शेयर, 10.25 लाख एलआइसी ,वाहन: मारुति स्विफ्ट कार, ज्वेलरी: 167 ग्राम, पत्नी के पास 492 ग्राम, कर्ज: 2.87 लाख व 6.95 लाख का होम लोन , जमीन: पटना में पत्नी के नाम 9 लाख का कृषि योग्य भूमि, कदमकुंआ पटना में 1356 स्कवॉयर फुट में मकान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement