मारपीट कर 80 हजार लूटा

बेतियाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीपरा चौक पर बुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने प्रचुन (कॉस्मेटिक) दुकानदार याकुब आलम को मारपीट कर 80 हजार नगद राशि लूट कर फरार हो गया. इस दौरान दुकानदार याकुब आलम को मार पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 4:34 AM

बेतियाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीपरा चौक पर बुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने प्रचुन (कॉस्मेटिक) दुकानदार याकुब आलम को मारपीट कर 80 हजार नगद राशि लूट कर फरार हो गया.

इस दौरान दुकानदार याकुब आलम को मार पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शेखौना मठ चुड़िहरवा टोला निवासी अब्दुल्लाह मियां का पुत्र फारुख व याकुब आलम पीपरा चौक पर प्रचुन का दुकान किया है.

बुधवार को दोपहर फारुख आलम किसी आवश्यक काम से शहर के हजारी मल धर्मशाला स्थित एसबीआइ बैंक से 80 हजार की निकासी किया था.बैंक से रुपया लेकर सीधे पीपरा चौक स्थित अपने दुकान पर पहुंचे. जहां दुकान चला रहे छोटे भाई याकुब आलम को 80 हजार रुपया देकर घर रख देने की बात कही. इस दौरान दुकान से बाहर कुछ लोग खड़े थे .जो शायद जेब में रुपया रखते देख लिये थे. जैसे ही याकुब अपने घर की ओर बढ़ा तभी अपराधियों ने उस पर हमला बोल दिया. चिल्लाने पर उसका बड़ा भाई दौड़ा तब तक अपराधी रुपया लूट कर फरार हो गये.

चौक पर दबंगों का कब्जा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस चौक पर स्थानीय दबंगों का दबदबा है. दुकानदारों के साथ आये दिन ऐसी घटना घटती रहती है. कभी दिन दहाड़े किसी दुकान में घुस कर दुकानदार से मारपीट व लूटपाट होती रहती है. बाइक चोरी व साइकिल चोरी तो आम बात है. मगर पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. नाम नहीं छापने के आधार पर दबंगों से भयभीत स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की शिकायत पर पुलिस पहुंचती है. मगर जांच के नाम पर पुलिस अपनी जेब गरम कर चलते बनती है. दुकानदारों ने आरोप लगाया की कुछ दबंग पुलिस को चुप रहने के लिए कमीशन भी तय कर रखा है. चंदा वसूली के लालच मे भले ही प्रशासन चुप्पी साध लेती हो. मगर यहां कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है.

पीड़ित याकुब आलम सहित कई दुकानदारों ने अपराधियों की पहचान कर ली है .थाने में दिये आवेदन में पीड़ित ने पांच लोगों को नामजद किया है. बताया है कि स्थानीय साधु मुखिया, रामाज्ञा मुखिया, लक्ष्मण मुखिया, किशुन मुखिया,रामाधार मुखिया सहित अन्य पांच लोग मेरे दुकान के सामने खड़े थे. जैसे ही मैं घर की ओर बढ़ा तभी उक्त सभी लोगों ने हमला बोल दिया. मारपीट कर जख्मी कर दिया. जेब फाड़ कर रुपया लूट कर बाइक से फरार हो गया. उन्होंने बताया की यह घटना बीच चौंक पर घटी मगर दबंगों के डर से अन्य दुकान दार ने बीच बचाव करना उचित नहीं समझा.

Next Article

Exit mobile version