दर्जनों घर जले, लाखों की संपत्ति राख
मैनाटांड़ः अंचल क्षेत्र के लिपनी गांव के बिनटोली में बुधवार की देर संध्या को लगी आग में दर्जनों घर जल कर राख हो गया. अगलगी में मदन दास, विजय दास, सुदर्शन दास, बंधु दास, तेजी मुखिया, भुनेश्वर मुखिया, दशरथ दास, गया मुखिया, शिवनाथ दास, शोभा मुखिया, रामनाथ मुखिया, गेना मुखिया, विनोद मुखिया, उमेश मुखिया, संजू […]
मैनाटांड़ः अंचल क्षेत्र के लिपनी गांव के बिनटोली में बुधवार की देर संध्या को लगी आग में दर्जनों घर जल कर राख हो गया. अगलगी में मदन दास, विजय दास, सुदर्शन दास, बंधु दास, तेजी मुखिया, भुनेश्वर मुखिया, दशरथ दास, गया मुखिया, शिवनाथ दास, शोभा मुखिया, रामनाथ मुखिया, गेना मुखिया, विनोद मुखिया, उमेश मुखिया, संजू मुखिया व राजू मुखिया का घर व घर में रखा अनाज, नगदी, कपड़ा, बरतन, फर्जीचर आदि जल कर राख हो गया.
अगलगी का कारण मवेशी के लिए जलाये गये अलाव से उठी चिंगारी से लगी आग बतायी जाती है. इधर घटना की सूचना पर पहुंचे मैनाटांड़ थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व सदल बल आग के नियंत्रण होने तक घटना स्थल पर मुस्तैद दिखे. इस संबंध में अंचल सीआइ राधेश्याम यादव ने बताया कि जांच कर पीड़ितों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. इधर अगलगी का शिकार हुए पीड़ित रात को खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारने को विवश हैं.