15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर! खुलेआम घूम रहे आरोपित, दे रहे धमकी

बगहाः गुरुवार को एसपी हरि प्रसाथ एस के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही. इसमें भितहां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी नेशा खातून ने जनता दरबार में आवेदन देकर कहा कि मेरे घर को गांव के ही कुछ दबंगों ने उजाड़ दिया है. भैरोगंज थाना क्षेत्र के भोलापुर खरहट गांव की माया […]

बगहाः गुरुवार को एसपी हरि प्रसाथ एस के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही. इसमें भितहां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी नेशा खातून ने जनता दरबार में आवेदन देकर कहा कि मेरे घर को गांव के ही कुछ दबंगों ने उजाड़ दिया है.

भैरोगंज थाना क्षेत्र के भोलापुर खरहट गांव की माया देवी ने आवेदन देकर बताया कि मेरी नाबालिग लड़की का अपहरण 12 अप्रैल को नामजद लोगों ने कर लिया. थाने में कांड संख्या- 141/14 दर्ज कराया. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक मामले की जांच-पड़ताल नहीं की गयी है. नगर थाना क्षेत्र के पाकड़ गांव की एक लड़की ने आवेदन देकर बताया कि महिला थाना में कांड 17/14 यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. चौतरवा थाना क्षेत्र के भुलहवा डीह की एक महिला ने आवेदन देकर बताया कि 23 मार्च को मेरे ही गांव के एक आरोपित ने दुष्कर्म का प्रयास किया.

जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी. लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें