1017 मकानों पर आज चलेगी जेसीबी
बेतिया राज की जमीनों पर अतिक्रमण. पांच मजिस्ट्रेट की निगरानी में भारी फोर्स तैनात बेतिया : राज की जमीनों को कब्जे से मुक्त करने के लिए अभियान की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन भारी फोर्स व मजिस्ट्रेट की निगरानी में अतिक्रमण हटाने को तैयार दिख रहा है तो दूसरी ओर कब्जाधारक भी […]
बेतिया राज की जमीनों पर अतिक्रमण. पांच मजिस्ट्रेट की निगरानी में भारी फोर्स तैनात
बेतिया : राज की जमीनों को कब्जे से मुक्त करने के लिए अभियान की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन भारी फोर्स व मजिस्ट्रेट की निगरानी में अतिक्रमण हटाने को तैयार दिख रहा है तो दूसरी ओर कब्जाधारक भी इसको लेकर पूरा एकजुट दिख रहे हैं. ऐसे में बुधवार को विवाद व बवाल की संभावनाएं काफी बढ़ गई है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि वह किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अधिकारियों ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.
अतिक्रमण हटाने के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता सुधांशु शेखर वरीय मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावे बेतिया बीडीओ संदीप कुमार, सीओ आमोद राज, इओ विपिन प्रसाद को मजिस्ट्रेट बनाया गया है. अग्निशमन पदाधिकारी को दो फायर बिग्रेड उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. वहीं नप इओ को दो जेसीबी व पांच ट्रैक्टर-ट्रेलर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है. सिविल सर्जन से दो एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम तैनात करने के लिए कहा गया है.
वहीं बेतियाराज मैनेजर को राज के सिपाही, अमीन तथा चार वीडियोग्राफी टीम उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. जबकि बेतिया एसपी विनय कुमार से 100 आर्म्स फोर्स, 250 कांस्टेबल, पांच दंगा नियंत्रण वाहन, आंसू गैस के गोले उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. आदेश में कहा गया है कि बुधवार को यह अतिक्रमण हटाये जायेंगे. शेष रहने पर यह अभियान अगले दिन भी जारी रहेगा. साथ ही मंगलवार को लाउडस्पीकर के जरिए अतिक्रमण हटाने की सूचना देने के लिए भी व्यवस्था की गई है.
एसडीएम कार्यालय पहुंचे कब्जाधारकों ने किया प्रदर्शन : बेतिया. बेतियाराज की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के विरोध में आईटीआई के दर्जनों भूमिहीनों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया.
अतिक्रमणकारियों का मांग था कि वर्षों से गुजर बसर कर रहे भूमिहीन गरीबों को उजाड़ना न्याय संगत नहीं है. इसके लिए सभी आंदोलन करने के लिए तैयार है. आक्रोशितों का कहना है कि अगर प्रशासन उजाड़ने का प्रयास करेगी तो हम सभी सड़क पर उतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इसमें विनय कुमार यादव, संतोष महतो, राजू गुप्ता, शांति कुंवर र आदि शामिल रहे.
इनकी रहेगी तैनाती : पांच मजिस्ट्रेट, 100 आर्म्स फोर्स, 250 कांस्टेबल, महिला पुलिस बल, 5 जेसीबी, 20 ट्रैक्टर, दो फायर ब्रिगेड, पांच दंगा नियंत्रण वाहन, आंसू गैस के गोले, दो एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम, चार वीडियोग्राफी टीम.