बेतियाराज की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव, लाठीचार्ज

बेतिया : बेतियाराज के हजारी पशु मेला ग्राउंड से अतिक्रमण हटाने के दौरान बुधवार को अतिक्रमणकारियों ने जम कर पथराव किया. इससे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर लाठियां भांजी व उन्हें दूर खदेड़ दिया. इसके कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, प्रशासन की तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 6:36 AM

बेतिया : बेतियाराज के हजारी पशु मेला ग्राउंड से अतिक्रमण हटाने के दौरान बुधवार को अतिक्रमणकारियों ने जम कर पथराव किया. इससे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर लाठियां भांजी व उन्हें दूर खदेड़ दिया. इसके कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, प्रशासन की तैयारी के आगे लोगों का विरोध काम नहीं आया. भारी संख्या में महिला व पुरुष जवानों के अलावा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी मुस्तैद रहे. देखते ही देखते हजारी पशु मेला ग्राउंड में बने दर्जनों कच्चे-पक्के मकानों पर बुलडोजर चल गया. कई मकान जमींदोज हो गये.

सबसे पहले पुलिस लाइन के पूरब मेला ग्राउंड में अतिक्रमण कर बनाये गये ठेकेदार विनोद गिरी के घर पर बुलडोजर चला. इस दौरान करीब एक दर्जन कच्चे व पक्के मकानों पर भी जेसीबी चली. अतिक्रमण हटाने के दौरान चारों ओर चीख-पुकार मची रही. महिलाओं से लेकर बच्चे तक अतिक्रमण हटाने का विरोध करते रहे. लेकिन,
बेितयाराज की जमीन
प्रशासन की तैयारी के आगे उनकी एक नहीं चली. वर्षों से बसा-बसाया आशियाना उनके आंखों के सामने ही ध्वस्त हो गया. हालांकि, लोगों के विरोध के कारण प्रशासन निर्धारित समय पर अतिक्रमण नहीं हटा सका. कार्रवाई करीब दो बजे दिन से शुरू हुई व करीब तीन घंटे तक चलती रही. इस दौरान दर्जन भर घरों को तोड़ दिया गया. अभियान के समय प्रशिक्षु आइएएस लोकेश कुमार मिश्र, एसडीएम सुनील कुमार, बेतिया राज प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, रमेशचंद्र उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.