बच्चा बेचने का मामला . बेटे के बड़ा होने पर पिता से मिलाने का दिया था भरोसा

बेतिया : शहर के मित्रा चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती नन्हू शुक्रवार को पुलिस के सामने फफक कर रो पड़ा. कहा कि साहेब मैं भी मरने के कगार पर पहुंच चुका हूं. जीने की उम्मीद खो चुका हूं. पत्नी एक माह पहले ही बीमारी से मर चुकी है. मासूम बेटे को देखभाल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 6:47 AM

बेतिया : शहर के मित्रा चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती नन्हू शुक्रवार को पुलिस के सामने फफक कर रो पड़ा. कहा कि साहेब मैं भी मरने के कगार पर पहुंच चुका हूं. जीने की उम्मीद खो चुका हूं. पत्नी एक माह पहले ही बीमारी से मर चुकी है. मासूम बेटे को देखभाल करने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. इलाज का पैसा भी नहीं था. ऐसे में क्या करता. दोस्त ने बेटे को बेचने को सलाह दी. थोड़ा सोचा जरूर, लेकिन जब खरीददार ने कहा कि वह मेरे बेटे को पुलिस बनायेगा और बड़े होने पर मिलायेगा भी, तो मैं तुरंत राजी हो गया. 70 हजार नगद मिला तो गोद में बैठे बेटे को खरीददार को सौंप दिया और मुंह फेर लिया.

रोते हुए जुबान में नन्हू राम की यह बातें सुन पुलिस भी भौंचक रह गई तो हॉस्पिटल में मौजूद लोगों का कलेजा फट गया. नन्हू ने पुलिस को आगे बताया कि वह 40 दिन से भर्ती है. चंदा मांगकर दवाईयां करा रहा हूं. खुद के खाने के लाले थे. ऐसे में मासूम बेटे का देखभाल कैसे करता था. पहले सोचा था कि इसे अपनी फुफेरी बहन को देखभाल के लिए सौंप दूंगा. लेकिन इसी बीच मेरा एक दोस्त मिला और उसने बेटे को बेचने की बात कही. मैने मना कर दिया, लेकिन वह यूपी से किसी खरीददार को लेकर आया. खरीददार यूपी का कोई पुलिस अधिकारी था. उसने कहा कि वह उसके बेटे को बड़ा होने पर पुलिस का ऑफीसर बनायेगा. अच्छे से देखरेख करेगा और बड़े होने पर मिलाने के लिए ले आयेगा. गरीबी और इलाज के खर्च को देखते हुए मैने बेटे को बेच दिया. वहीं दूसरी ओर मामला प्रभात खबर में आने के बाद लौरिया के मिश्र टोला स्थित नन्हू राम के घर भी लोग पहुंच मामले की जानकारी लेते रहे.
दूध पीकर हंसने लगा था बाबू, बहुत आती है याद : हॉस्पिटल में अपने पिता नन्हू राम के साथ मौजूद पांच साल के बड़े बेटे मंजीत से भी पुलिस ने जानकारी ली. मंजीत ने बताया कि उसे अपने बाबू(छोटे भाई) की बहुत याद आती है. वह यहां पर था तो इसका मन लगा रहता था. उसके साथ खेलता था. जब से वह गया है कि तबसे मन नहीं लगता है. मंजीत ने बताया कि बाबू जब जा रहा था तो उसे दूध पिलाई डिब्बे से दूध पिलाया जा रहा था. इसलिए वह रोया नहीं और हंसते हुए चला गया.मामले में पीड़ित नन्हू राम का बयान दर्ज करने के लिए नगर थाने की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस इस मामले में उसके दोस्त के ठिकाने पर छापेमारी भी की है. बेतिया पुलिस इस मामले को लेकर यूपी भी जाने की तैयारी में है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि मामले में बच्चे की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
जल्द ही सफलता हाथ लग जायेगी.

Next Article

Exit mobile version