Loading election data...

पहचान बदल कर पैरवी करने पहुंचा हत्यारोपित गिरफ्तार

नौतनः पहचान बदल कर पैरवी करने आये हत्यारोपित को पुलिस ने थाने में ही शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी असल पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया निवासी फरमान अंसारी के रुप में हुई है. नौतन थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त पर अपनी पत्नी काहत्या करने का मामला दर्ज है. इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 2:59 AM

नौतनः पहचान बदल कर पैरवी करने आये हत्यारोपित को पुलिस ने थाने में ही शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी असल पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया निवासी फरमान अंसारी के रुप में हुई है. नौतन थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त पर अपनी पत्नी काहत्या करने का मामला दर्ज है.

इसको लेकर पुलिस उसकी तलाश रही थी. मगर जब शुक्रवार को उसे थाने में देखा, उस पर शक जाहिर करते पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया. अभियुक्त ने अपनी पत्नी की हत्या करने की पुष्टि की. जानकारी के अनुसार गत 3 अप्रैल को प्रखंड क्षेत्र के धुमनगर पंचायत के सपवा टोला नहर के समीप गर्भवती महिला का शव फेंका हुआ मिला. मृतका की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया गांव निवासी फरमान अंसारी के 30 वर्षीय पत्नी शबनम खातून के रूप में की गयी थी. पुलिस ने मामले में शबनम खातून के पति फरमान अंसारी पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज किया था. मामले की पैरवी करने हत्यारोपित फरमान अंसारी थाना में पहुंचा. जहां शक के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

विरोध करने पर ली जान

जानकारी के अनुसार हत्यारोपित फरमान अंसारी को तुनिया गांव के ही एक महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसका पता पत्नी को लगा तो उसने विरोध करना शुरू की. इस पर पति ने उसकी हत्या कर शव को नौतन थाना क्षेत्र के सपवा टोला में नहर के पास फेंक दिया.

Next Article

Exit mobile version