17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्याय दिलाने की पहली व अहम कड़ी हैं अधिवक्ता, गरिमा रखें बरकरार

न्याय का आधार कानून है और कानून का आधार है धर्म : एडीजे बेतिया : परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मुरलीधर ने कहा कि न्यापालिका आज जिस गरिमामयी स्थान पर खड़ी है, वह अधिवक्ताओं के सहयोग, परिश्रम और लगन के बिना संभव नहीं है. अधिवक्ता न्याय दिलाने की पहली व अहम कड़ी हैं. जिस तरह […]

न्याय का आधार कानून है और कानून का आधार है धर्म : एडीजे

बेतिया : परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मुरलीधर ने कहा कि न्यापालिका आज जिस गरिमामयी स्थान पर खड़ी है, वह अधिवक्ताओं के सहयोग, परिश्रम और लगन के बिना संभव नहीं है. अधिवक्ता न्याय दिलाने की पहली व अहम कड़ी हैं. जिस तरह लोग न्यायालय पर विश्वास रखते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोगों की आस्था अधिवक्ताओं पर टिकी होती है. जिसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी अधिवक्ताओं की ही है. श्री मुरलीधर रविवार को अधिवक्ता दिवस पर स्थानीय विधिज्ञ संघ की ओर से आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद अपर जिला जज प्रथम जितेंद्र कुमार दूबे ने कहा कि न्याय का आधार कानून है और कानून का आधार धर्म है. सभी धर्मों का जिक्र करते हुए श्री दूबे ने कहा कि हमारे वैदिक मूल्य ऐसे होने चाहिए, जिसमें किसी भी निर्दोष का अपमान नहीं हो. बिहार स्टेट बार काउंसिल के पूर्व सदस्य सह वरीय अधिवक्ता म़ सैदुल्लाह ने कहा कि आज के सामाजिक मूल्यों में गिरावट हुई है. उन्होंने बार काउसिंल व देशभर के अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त किया. कहा कि यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हैं. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी नहीं रहेगा तो रूल ऑफ लॉ नहीं रहेगा और जब यही नहीं रहेगा तो कोई संस्था नहीं रहेगी. उन्होंने न्यायपालिका को भ्रष्टाचार से मुक्त होने की बात कही. कार्यक्रम की शुरुआत सचिव किशोरी लाल शिकारिया के अभिभाषण से हुई.

अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने संघ की उपलब्धियों की बखान की. अंत में विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने अधिवक्ताओं के हितों की वकालत करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज आज उपेक्षित है. सरकार की योजनाओं में कहीं भी अधिवक्ताओं का जिक्र नहीं है. अधिवक्ता खुद अपने कोष बनाकर लाभ दिलाने में जुटे हुए हैं. संचालन अधिवक्ता शाहिद अजीज ने किया. धन्यवाद ज्ञापन निखिल चंद्र मिश्र ने किया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा, रमेश त्रिपाठी, संयुक्त सचिव राजेंद्र तिवारी, अशोक शर्मा, वरीय अधिवक्ता राघव शरण चौबे, जीपी रमेश गिरी, पीपी अरविंद सिंह, विजय बहादुर सिंह, कौशल किशोर झा, सैयद अबु तारीक उर्फ बबलू, अभिषेक तिवारी, सहजाद इमाम कादरी, मोहम्मद अलाउद्दीन, अभिषेक वर्मा, संकेत कुमार, वरीय अधिवक्ता शीला मिश्रा, अमृता कुमारी, रश्मि देवी, एपीपी वंदना अग्रवाल समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel