बेतियाः झारखंड के दुमका में हुए नक्सली हमले में चंपारण का एक जवान गुरुवार की संध्या शहीद हो गया. मृत जवान धोकराहां पंचायत के शिकारपुर गांव निवासी रामदास शर्मा का पुत्र जय विजय शर्मा (40) था. वह दुमका में लोकसभा चुनाव कराने के लिए गया हुआ था.
इधर गुरुवार की रात्रि घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जवान जयविजय के घर जमा होने लगी. सभी पहले इस घटना की पुष्टि में जुटे थे. किसी को इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा था. सभी अपने-अपने सूत्र के माध्यम से इस घटना की जानकारी लेने में व्यस्त थे. देर रात्रि तक घटना की पुष्टि नहीं होने पर लोग अपने-अपने घर चले गये.
लेकिन शुक्रवार की अहले सुबह एक बार फिर गांव में चीत्कार गूंज पड़ा. गांव के लोग जयविजय के परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे. चाचा देव शर्मा ने बताया कि जयविजय शर्मा झारखंड पुलिस में नौकरी करता था. लोक सभा चुनाव कराने के लिए उसकी प्रतिनियुक्ति दुमका जिला में हुई थी. जहां नक्सली हमले में उसकी मौत हो गयी है.