दुर्व्यवहार को लेकर जेसीबी ऑपरेटर ने की शिकायत
बेतिया : शहर के वार्ड 35 के पार्षद पुत्र ने सफाई वाहन को लेकर घारी प्रभारी से मोबाइल पर दुर्व्यवहार किया है. इस बावत जेसीबी ऑपरेटर अशोक प्रजापति ने वार्ड पार्षद पुत्र के खिलाफ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए इओ डा़ॅ विपिन कुमार ने […]
बेतिया : शहर के वार्ड 35 के पार्षद पुत्र ने सफाई वाहन को लेकर घारी प्रभारी से मोबाइल पर दुर्व्यवहार किया है. इस बावत जेसीबी ऑपरेटर अशोक प्रजापति ने वार्ड पार्षद पुत्र के खिलाफ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए इओ डा़ॅ विपिन कुमार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है.
शिकायत में जेसीबी वाहन के ऑपरेटर अशोक प्रजापति ने बताया है कि वह प्रभारी घारी प्रभारी के निर्देश पर नाले की सफाई कर रहे थे. इसी बीच वार्ड जामादार मनोज के मोबाइल फोन पर पार्षद पुत्र एनाम ने फोन कर सफाई वाहन उनके वार्ड में लाने की बात कही. ऑपरेटर ने पार्षद पुत्र को बताया कि वह प्रभारी घारी प्रभारी गणपत राउत के निर्देश पर सफाई कर रहा है. सफाई कार्य समाप्त होने पर ही वाहन को उनके वार्ड में ले जा सकता है. इस पर पार्षद पुत्र प्रभारी घारी प्रभारी को फोन पर ही दुर्व्यवहार करने लगे.