साइबर अपराधियों ने खाते से 30 हजार उड़ाये
लौरिया : साइबर अपराधियों ने किसान के खाते से 30 हजार की राशि उड़ा ली है. इस बावत मिश्रटोला निवासी किसान अमेरिका महतो ने उत्तर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत की है. अमेरिका महतो ने शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत में बताया है कि वे बैंक के खाताधारी हैं. उनका खाता-100197103001760 है. […]
लौरिया : साइबर अपराधियों ने किसान के खाते से 30 हजार की राशि उड़ा ली है. इस बावत मिश्रटोला निवासी किसान अमेरिका महतो ने उत्तर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत की है. अमेरिका महतो ने शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत में बताया है कि वे बैंक के खाताधारी हैं. उनका खाता-100197103001760 है. जब वे बैंक में पैसा निकासी के लिए गये,तो पता चला कि उनके खाते से 30 हजार की राशि की निकासी कर ली गयी है. जबकि उनके खाते में कुल 36 हजार की राशि थी.