Advertisement
स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने तीसरे दिन किया प्रदर्शन
सात सूत्री मांगों पर नहीं हुई सुनवाई तो जारी रहेगा आंदोलन बेतिया : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ बेतिया द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल तीसरे दिन जारी रहा. इस दौरान सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शशांक शेखर ने […]
सात सूत्री मांगों पर नहीं हुई सुनवाई तो जारी रहेगा आंदोलन
बेतिया : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ बेतिया द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल तीसरे दिन जारी रहा. इस दौरान सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शशांक शेखर ने की. इनमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, जिला लेखा प्रबंधक, सामुदायिक प्रेरक, सभी पीएचसी के संविदा पर आधारित कर्मी, आउटसोर्सिंग कर्मी, डाटा ऑपरेटर आदि धरना पर डटे रहे. वहीं इस धरना को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के कर्मी व अधिकारी शामिल हुए.
इनकी मांगों में समान कार्य समान वेतन, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा, राज्य स्वास्थ्य समिति, जिला स्वास्थ्य समिति, प्रखंड प्रबंधक इकाई, स्वास्थ्य उपकेंद्र के आशा, ममता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संविदाकर्मी का दर्जा देते हुए आकस्मिक मृत्यु के पश्चात अनुकंपा का लाभ व एकमुश्त से अनुग्रह राशि का प्रावधान समेत निर्धारित किया जाय. संघ के सचिव आशुतोष कुमार ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. पूर्व से आग्रह के बाद भी इनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो ये अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है. धरनार्थियों को डीपीएम सलीम जावेद ने मनाने की कोशिश में जुटे रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा कि हड़ताल कर्मी व एएनएम की ओर से किसी भी सरकारी कार्यों में बाधा नहीं पहुंचायी जा रही है. मौके पर संघ के संरक्षक डीपीएम सलीम जावेद, प्रवक्ता वीरेंद्र राम, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, डॉ. ओमप्रकाश कुमार, सतीश कुमार, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, राहुल कुमार वर्मा, विकास कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे.
मांगे पूरी होने तक हड़ताल पर डटी रहेंगी एएनएम : मैनाटांड़ . बिहार राज्य एएनएम(आर)द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ की एएनएम समान काम, समान वेतन, संविदा कर्मियों को नियमित करने आदि की मांग को लेकर 35वां दिन भी हड़ताल पर डटी रही.
पीएचसी परिसर में आंदोलनरत एएनएम(आर) ने स्वास्थ्य मंत्री और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इनके हड़ताल पर रहने की वजह से प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है. संविदा पर बहाल एएनएम का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करती, हम हड़ताल पर डटे रहेंगे. संघ के नेतृत्व कर रही कुमारी विभा सिन्हा के नेतृत्व में एएनएम ने धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हम लोगों की जायज मांगों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मीनारायण सिंह ने बताया कि कार्य में अवरोध पहुंचाने वाली एनएमआर को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.मौके पर एएनएम रेखा कुमारी, अनिता कुमारी, कुंती कुमारी ,संगीता कुमारी,प्रियंका कुमारी,नूतन कुमारी आदि उपस्थित रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement