दस करोड़ की लागत से जिले के तीन सरकारी अस्पतालों का होगा जीर्णोद्धार

बेतिया : जिले के तीन सरकारी अस्पतालों के जीर्णोद्धार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है. जिले के बगहा-2 प्रखंड अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेमरा बाजार को रेफरल अस्पताल के रूप में उत्क्रमित करने हेतु छह करोड़ अस्सी लाख सैंतालीस हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 5:09 AM

बेतिया : जिले के तीन सरकारी अस्पतालों के जीर्णोद्धार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है. जिले के बगहा-2 प्रखंड अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेमरा बाजार को रेफरल अस्पताल के रूप में उत्क्रमित करने हेतु छह करोड़ अस्सी लाख सैंतालीस हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.

वहीं लौरिया प्रखंड स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटैया बाजार के भवन निर्माण पर एक करोड़ पैंसठ लाख तीन हजार रूपये खर्च किया जायेगा. अनुमंडलीय अस्पताल, नरकटियागंज के चहारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 82 लाख छियानवे हजार रुपये की स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गयी है. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि जिले में सरकारी अस्पतालों के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है.

जिसमें उक्त तीनों अस्पतालों को प्रथम चरण में शामिल किया गया है. उक्त तीनों काम बिहार चिकित्सा सेवायें एवं आधारभूत संरचना, निगम, पटना के द्वारा कराया जायेगा. सघन पर्यवेक्षण निगम द्वारा अधिकृत पदाधिकारी एवं एजेंसी द्वारा कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. निर्माण एजेंसी के द्वारा किये जो रहे कार्यों की नियमित अनुश्रवण किया जायेगा.