अगवा कर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर चाकू से गोदा

बेतिया : चनपटिया थाने के दूबेपट्टी गांव में महिला को शुक्रवार को अगवा कर घर में बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपित ने चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. बंधक बनायी गयी महिला को बचाने गयी मेहरुनिशां को आरोपित ने लोहे के रड से मार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 7:22 PM

बेतिया : चनपटिया थाने के दूबेपट्टी गांव में महिला को शुक्रवार को अगवा कर घर में बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपित ने चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. बंधक बनायी गयी महिला को बचाने गयी मेहरुनिशां को आरोपित ने लोहे के रड से मार कर जख्मी कर दिया.

सूचना मिलने पर पंचायत के सरपंच विश्वनाथ सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने चनपटिया पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची चनपटिया पुलिस बंधक बनायी गयी महिला को मुक्त कराया और ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता ने इस बाबत चनपटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. केस में शेख मुनचुन, शेख आलीम, शेख रेयाजुल, शेख अकबर को आरोपित किया गया है.

पीड़िता ने बताया है कि वह खेत जा रही थी. इसी बीच शेख मुनचुन ने रास्ते से अगवा कर एक घर में ले गये और बंद कर दिया. इस बीच आरोपित अश्लील हरकत करने लगा. विरोध करने पर आरोपित ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसी बीच आरोपित की बहन हल्ला करने लगी. हल्ला सुन कर मेहरुनिशां घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता को बचाने का प्रयास करने लगी. उसके बाद आरोपित ने लोहे के रड से मार कर मेहरुनिशां को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version