कमेटी ढूंढेगी जिला परिषद में खामियां, दूर करेगी सरकार
दौरा.ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने जिप का किया निरीक्षण, कहा राज्य स्तर पर गठित की जा रही है कमेटी, दूर की जायेगी सभी खामियां बेतिया : त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का सर्वोच्च सदन जिलापरिषद के मूलभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने की कवायद तेज कर दी गयी है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव […]
दौरा.ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने जिप का किया निरीक्षण, कहा
राज्य स्तर पर गठित की जा रही है कमेटी, दूर की जायेगी सभी खामियां
बेतिया : त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का सर्वोच्च सदन जिलापरिषद के मूलभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने की कवायद तेज कर दी गयी है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने बुधवार को पश्चिम चंपारण जिला परिषद का जायजा लेने के बाद उपस्थित जिला पार्षदों के बीच औपचारिक वार्ता के दौरान कही. मुख्यमंत्री के विकास विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में पं चंपारण पहुंचे ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री चौधरी बुधवार को जिला परिषद पहुंचे. जहां उन्होंने एक एक कर सभी भवनों, कार्यालय कक्षों, सभागार आदि का अवलोकन किया. उन्होंने जिला परिषद को सुदृढ़ करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की.
प्रधान सचिव ने कहा कि राज्य सरकार बहुत जल्द राज्य स्तर पर एक समिति का गठन करने जा रही है. यह समिति राज्य के सभी जिला का भ्रमण करते हुए जिला परिषद के मूलभूत संरचनाओं उनकी परिसंपतियों एवं प्रशासनिक संरचनाओं का अध्ययन करेगा. साथ ही साथ जिला पार्षदों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे जिला परिषद के सुदृढ़ीकरण पर सुझाव भी लेगा. समिति द्वारा दिये गये प्रतिवेदन को सरकार के समक्ष रखा जायेगा जिसपर विचार करते हुए निर्णय लिया जायेगा.
उन्होंने उप विकास आयुक्त को अनुपयोगी पदों को समाप्त करने के लिए उसकी सूची एवं रिक्तियों की सूची भी भेजने का निर्देश दिया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल, उपाध्यक्ष रेणु देवी, उप विकास आयुक्त योगेंद्र सिंह, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमर यादव, जिला पार्षद मोबिन अहमद उर्फ पप्पु खां, सफिउद्दीन उर्फ टेनी, विनय कुमार शाही,जिला अभियंता सुरेंद्र सिंह, कनीय अभियंता शंकर राम, नुरुल होदा, जिला परिषद के कर्मचारी वकील मियां, रामदेश्वर सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
कार्यशाला कल
बेतिया. यौन प्रजनन स्वास्थ्य व अधिकार लिंग भेदभाव बालविवाह रोकथाम पर वर्कशॉप आगामी 15 दिसंबर को किया जायेगा. फकिराना सिस्टर्स सोसायटी कीकार्यकारी निदेशिका सिस्टर मेरीएलिस ने बताया कि मझौलिया प्रखंड के चार पंचायतो बैठनिया भानाचक बखरिया धोकराहां नोतन खुर्द में सोसायटीकी ओर से दुल्हन से बढ़कर परियोजना के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम का संचालन किया जा रहा है. इस कार्य के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन 15 को फकिराना सिस्टर्स सोसायटी के सभागार में आयोजित किया गया है.