प्रसव पीड़िता की मौत पर अस्पताल में हंगामा

अधीक्षक ने पहुंच कर दिया कार्रवाई का आश्वासन, तो परिजन हुए शांतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 5:23 AM

अधीक्षक ने पहुंच कर दिया कार्रवाई का आश्वासन, तो परिजन हुए शांत

प्रसव वार्ड में ड्यूटी से डॉक्टर के गायब रहने से आक्रोशित हो गये मृतका के परिजन
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इससे आक्रोशित हुए परिजनों ने मंगलवार की अस्पताल में हंगामा करने लगे़ हंगामा के खबर मिलते ही अस्पताल अधीक्षक डॉ सचिदानंद झा ने पहुंचकर परिजनों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया़
बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा गांव निवासी उपेंद्र राम की पत्नी रिंकू सात माह की गर्भवती देवी थी़ उसको गंभीर हालत में देख परिजनों ने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालते देखते हुए महिला वार्ड में भर्ती कर दिया़ इस दौरान इलाज शुरू किया. लेकिन गर्भवती की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मौत होने के बाद कर्मचारियों ने डेथ सर्टिफायड के लिए प्रसव वार्ड में भेज दिया़ लेकिन वहां मौके पर कोई महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी़
इससे मृतका के आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे़ इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डाॅ सचिदानंद झा ने बताया की मंगलवार की रात्रि में डाॅ मंजू जायसवाल की ड्यूटी थी़ लेकिन वह ड्यूटी पर मौजूद नहीं थी़ं इसको गंभीरता से लेते हुए डाॅ जायसवाल से जवाब-तलब किया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version