दूसरों को स्वच्छता की नसीहत, खुद गंदगी में

लापरवाही. समाहरणालय का हाल, कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था की खुली पोल बेतिया : यहां की तस्वीर ही सबको हैरतअंगेज करने के लिए काफी है. क्योंकि यह कलेक्ट्रेट परिसर है. यहीं से जिले भर को स्वच्छ रहने की नसीहतें जारी होती हैं. देश में चल रहे स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 2:39 AM

लापरवाही. समाहरणालय का हाल, कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था की खुली पोल

बेतिया : यहां की तस्वीर ही सबको हैरतअंगेज करने के लिए काफी है. क्योंकि यह कलेक्ट्रेट परिसर है. यहीं से जिले भर को स्वच्छ रहने की नसीहतें जारी होती हैं. देश में चल रहे स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है. यह सब देखकर आप भी कह देंगे कि कलेक्ट्रेट में ही स्वच्छता का चक्र दरक रहा है.
यह हाल तब है, जब अधिकारी खुद स्वच्छता का अलख जगाते हुए सड़क पर उतरे और खुद सफाई के लिए झाड़ू लगाते हुए पूरे जिले को संदेश दिया. इसको लेकर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सड़क पर झाड़ू लेकर उतर गये और सबने तस्वींरे खिंचाई और ये अखबारों में चर्चित रहे. यह दौर आया और बातें खत्म हो गयी. चिराग तले अंधेरा की तर्ज पर नसीहत देने वालों की नजरें अपनी तरफ नहीं रही. प्रभात खबर की टीम ने समाहरणालय परिसर के स्वच्छता पर यह लाइव रिपोर्ट तैयार की. चलिए बताते हैं पूरा मामला.

Next Article

Exit mobile version