अलग-अलग हादसों में एक की मौत, एक घायल

बेतिया : जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. जानकारी के अनुसार पहली घटना वाल्मीकिनगर के समीप की है. नौरंगिया थाना के सिरिसिया गांव निवासी बाबूनंदन बीन का 15 वर्षीय पुत्र जितेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 2:39 AM

बेतिया : जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. जानकारी के अनुसार पहली घटना वाल्मीकिनगर के समीप की है. नौरंगिया थाना के सिरिसिया गांव निवासी बाबूनंदन बीन का 15 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार सोमवार की देर शाम साइकिल से घूमने वाल्मीकिनगर गया था.

इस दौरान बगहा की ओर से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल लाये, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. लोगों ने दुर्घटना करने वाली बोलेरो को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. हालांकि चालक फरार होने में सफल रहा. दूसरी घटना बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग के जौकटिया के समीप हुई.
जहां बोलेरो की ठोकर से मनुआपुल थाना क्षेत्र के पतरखा गांव निवासी दानी पटेल का पुत्र मूरली मनोहर पटेल माधोपुर से पिकअप वैन पर सवार होकर बेतिया आ रहा था. अचानक जौकटिया के समीप पिकअप वैन में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस कारण सवार मूरली मनोहर पटेल इस पिकअप वैन से उतरकर सड़क पर खड़ा हो गया. इस दौरान बेतिया से मोतिहारी जा रही बोलेरो ने उसे ठोकर मारते हुए भाग निकली. घायल को स्थानीय लोगों ने एमजेके अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

Next Article

Exit mobile version