तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार…

पर्व. क्रिसमस से पूर्व आयोजित होने लगे कार्यक्रम, गूंजने लगे कैरोल गीत बेतिया पैरिश यूथ की ओर से हो रही विशेष तैयारी बेतिया : तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार, आज हमारे दिल में जन्म ले हे प्रभु यीशु महान. मेरे मन में जीवन दीप जला, मेरे मन में प्यार की प्यास बुझा. शांति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 5:16 AM

पर्व. क्रिसमस से पूर्व आयोजित होने लगे कार्यक्रम, गूंजने लगे कैरोल गीत

बेतिया पैरिश यूथ की ओर से हो रही विशेष तैयारी
बेतिया : तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार, आज हमारे दिल में जन्म ले हे प्रभु यीशु महान. मेरे मन में जीवन दीप जला, मेरे मन में प्यार की प्यास बुझा. शांति का राजा आ रहा हैं होवे जय जयकार, राजाओं के राजा यीशु मसीह की होवे जय जयकार. दूत सेना स्वर्ग से उतरकर मीठा भजन क्यों गाती हैं… जैसे कैरोल गीतों से दिनों नगर के क्रिश्चयन क्वार्टर की गलियां गूंज रही हैं. क्रिसमस का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे हर वर्ग और उम्र के लोग अपने अपने तरीके से इस पर्व को मनाने में जुट गए हैं. युवा वर्ग जहां एक तरफ अपने लिए आकर्षक कपड़े, डीजे के साथ-साथ घर के सजावट का प्रबंध कर रहे हैं. तो वही बड़े-बुजुर्ग क्रिसमस केक तथा अन्य पकवानों की मीनू को तैयार कर रहे हैं.
मनाया क्रिसमस गैदरिंग, काटा केक :
क्रिसमस के पूर्व बुधवार को मिशन मध्य विद्यालय के सभागार में बेतिया पैरिश यूथ के सदस्यों द्वारा क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप पीटर सेवास्टियन गोवियस, यूथ डायरेक्टर फादर आनंद पास्कल, फादर लांरेस पास्कल के नेतृत्व में प्रार्थना का आयोजन किया गया. जिसके पश्चात बेतिया पैरिश यूथ के सदस्यों द्वारा क्रिसमस थीम पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा क्रिसमस केक को काट सबको क्रिसमस की बधाइयां दी.
विशप ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग समाज की शक्ति होती है. समाज को सुधारने व उसको नई दिशा देने में युवाओं की भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि जब हमारे घर में किसी बच्चे का जन्म होता है, तो हम खुशियां मनाते हैं. ऐसे में क्रिसमस में पूरे विश्व के सृष्टिकर्ता हमारे प्रभु का जन्म होता है, तो हमसब को और ज्यादा खुशियां मनानी चाहिए.
कार्यक्रम में पैरिश यूथ के अध्यक्ष सौरभ मैथ्यू, राहुल राजेश, अमन एलेन, नोएल वाल्टर, शिशिर राज, नोरवेन सहित अन्य युवक-युवतियां मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version