बेतिया : ठंड के कारण कई ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रही है़ मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज रेल खंड पर चलने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही है़ं बुधवार को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन सुपरफास्ट सप्तक्रांति अपने निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से बेतिया स्टेशन पर पहुंची़ वहीं आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से चल रही है़
नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय से चार घंटे की देरी से बेतिया पहुंची़ वहीं मुजफ्फरपुर से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी भी निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से आयी. नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली 55220 अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से बेतिया पहुंची. विलंब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.