दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर शव जलाया

मृतका के पिता ने दिया थाने में आवेदन, पुलिस कर रही जांच योगापट्टी : शनिचरी थाना क्षेत्र के बकुचिया गांव में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने दहेज के हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए लाश जलाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत विवाहिता के पिता बेतिया काली बाग ओपी थाना क्षेत्र के पश्चिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:08 AM

मृतका के पिता ने दिया थाने में आवेदन, पुलिस कर रही जांच

योगापट्टी : शनिचरी थाना क्षेत्र के बकुचिया गांव में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने दहेज के हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए लाश जलाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत विवाहिता के पिता बेतिया काली बाग ओपी थाना क्षेत्र के पश्चिम करमहिया निवासी अरविंद साह ने आवेदन देकर शनिचरी थाने में बताया है कि उनकी बेटी बेबी देवी की शादी 2012 में शनिचरी थाना क्षेत्र के बकुचिया निवासी महावीर साह के पुत्र मनोज साह से हुई थी. जिससे तीन साल का एक पुत्र भी है. दिए आवेदन में मृतक के पिता ने बताया है कि दहेज के लिए ससुराल वाले बेबी को हमेशा मारते-पीटते थे.
मृतका के पिता अरविंद साह ने बताया है कि गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना मोबाइल से मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर लाश जलाया जा रहा है. तब स्थानीय थाना शनिचरी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया कि उनकी बेटी बेबी को जान से मार कर ससुराल वालों ने साजिश के तहत लाश को दुबौलिया और ढढवलिया सरेह स्थित एक पोखरा के पास लाश जला दिया है. शनिचरी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि लाश जलने की सूचना मिली तभी से पुलिस अपने काम में जुट गई है. पोखरा के पास से पुलिस ने कुछ कपड़ा व हड्डी बरामद की है.
पहली पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाला : नौतन. थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेल्हुआ गांव में एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल पति की ओर से दूसरी शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत पीड़ित महिला तेतरी देवी ने थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. अपने दिये आवेदन में महिला ने बताया कि दहेज में सिलाई मशीन व नगद नहीं देने पर घर के मुन्ना सहनी, गोखूल सहनी, प्रियंका देवी, शारदा देवी, सोनरपती देवी व पति उमेश सहनी विगत आठ दिसंबर को गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया तथा बोले कि शादी में तुम्हारी मां ने कपड़ा वाली मशीन व नकदी नहीं दी है. इसलिए तुम घर छोड़ यहां से जाओ. वहीं उसके पति की दूसरी शादी परिवार के सभी लोगों ने मिल करा डाली.
थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले मे कांड अंकित कर सभी आरोपियो के खिलाफ पुलिस कारवाई मे जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version