पैसा नहीं देने पर मारने की धमकी
बाजार समिति के मंजूर अली के पास आया धमकी भरा फोन रंगदारी मांगने में दो मोबाइल का किया गया इस्तेमाल नगर थाना में पीड़ित ने दिया आवेदन, छानबीन शुरू बेतिया में अधिवक्ता के मकान को फूंका, अधिवक्ता झुलसे बेतिया : व्यववहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता और दरगाह मुहल्ला निवासी खुर्शीद अनवर के घर में बीती […]
बाजार समिति के मंजूर अली के पास आया धमकी भरा फोन
रंगदारी मांगने में दो मोबाइल का किया गया इस्तेमाल
नगर थाना में पीड़ित ने दिया आवेदन, छानबीन शुरू
बेतिया में अधिवक्ता के मकान को फूंका, अधिवक्ता झुलसे
बेतिया : व्यववहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता और दरगाह मुहल्ला निवासी खुर्शीद अनवर के घर में बीती रात कुछ लोगों ने आग लगा दी. इसमें अधिवक्ता आंशिक रूप से झुलस गये. मामले में अधिवक्ता ने आधा दर्जन लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी है. एफआइआर में अधिवक्ता ने बताया कि परिवार के लोग रात में खाना खाकर सो गये. मंगलवार की सुबह 4:30 में अचानक आग की लपटें उठने लगी. घर में धुआं भर गया. मुख्य दरवाजा से सटे बैठकखाना में आग लगी थी.
पर्दा और अन्य फर्नीचर जलने लगे. किसी तरह वे छत के सहारे घर से बाहर निकले और परिजनों को घर से बाहर निकाला. इस दौरान वो भी आग की चपेट में आ गये. मामले में अधिवक्ता ने स्थानीय शहीद नवाज, खालीद रजा उर्फ भूट्टी, जफर खुर्शीद, नसीम अख्तर, तुहैल अहमद और मंसुर आलम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. काली बाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.