एमजेके अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत पर हंगामा
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के प्रसव वार्ड में सोमवार को जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. आक्रोशित परिजनों ने तोड़फोड़ भी की. हंगामे की खबर मिलते ही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचंद्र भगत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. […]
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के प्रसव वार्ड में सोमवार को जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. आक्रोशित परिजनों ने तोड़फोड़ भी की. हंगामे की खबर मिलते ही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचंद्र भगत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. उन्होंने मामले की जांच कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए.
जानकारी के अनुसार, बगहा-1 प्रखंड के बाजार निवासी बृजनंदन कुशवाहा की पत्नी निशा देवी को परिजनों ने रविवार की रात में प्रसव के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह
एमजेके अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया था.निशा देवी ने सोमवार की सुबह मृत बच्चे को जन्म दिया. जन्म के बाद प्रसव पीड़िता निशा देवी की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद डाॅक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. लेकिन आरोप है कि डाॅक्टरोंने इलाज में लापरवाही बरती. इसी के कारण इलाजरत महिला की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इधर, अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि महिला की मौत किस परिस्थिति में हुई, यह जांच का विषय है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.