नप की सैरात बंदोबस्ती व स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 पर होगी चर्चा

शिथिलता बरतने पर आधा दर्जन बीडीओ से स्पष्टीकरण बेतिया : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में शिथिलता बरतना आधा दर्जन बीडीओ को महंगा पड़ा है. दोषी सभी बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब की गयी है. संतोषजनक नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है. बीडीओ पर यह कार्रवाई जीओ टैगिंग में मात्र 40 फीसदी उपलब्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:08 AM

शिथिलता बरतने पर आधा दर्जन बीडीओ से स्पष्टीकरण

बेतिया : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में शिथिलता बरतना आधा दर्जन बीडीओ को महंगा पड़ा है. दोषी सभी बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब की गयी है. संतोषजनक नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है.
बीडीओ पर यह कार्रवाई जीओ टैगिंग में मात्र 40 फीसदी उपलब्धि को लेकर उप विकास आयुक्त योगेंद्र सिंह ने की है. डीडीसी श्री सिंह ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में जीओ टैगिंग की उपलब्धि मात्र 40 प्रतिशत से कम रहने के मामले में मैनाटांड़ , सिकटा एवं चनपटिया के बीडीओ से जबाब -तलब किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किश्त की राशि लंबित रखने के मामले में मधुबनी, रामनगर एवं गौनहा बीडीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय किस्त की राशि लंबित रखने के मामले में मधुबनी एवं भितहां के बीडीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
डीडीसी ने बताया कि इधर वितीय वर्ष 2017-18 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में नया रजिस्ट्रेशन अभी तक आरंभ नहीं किये जाने के मामले में चनपटिया, मैनाटांड़ एवं ठकराहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में जीओ टैगिंग की उपलब्धि मात्र 40 प्रतिशत पर गिरी गाज

Next Article

Exit mobile version