नशे की हालत में हंगामा करते वृद्ध गिरफ्तार

बेतिया : नये साल के अवसर पर शराब पीकर हंगामा करते हुए पुलिस ने अमवा मझार फुलवारी टोला से एक वृद्ध को गिरफ्तार कर ली. नशे के हालत में गिरफ्तार शिवपूजन राम मुफस्सिल थाना के अमवा-मझार फुलवारी टोला निवासी बताया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि शिवपूजन राम सोमवार की देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:12 AM

बेतिया : नये साल के अवसर पर शराब पीकर हंगामा करते हुए पुलिस ने अमवा मझार फुलवारी टोला से एक वृद्ध को गिरफ्तार कर ली. नशे के हालत में गिरफ्तार शिवपूजन राम मुफस्सिल थाना के अमवा-मझार फुलवारी टोला निवासी बताया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि शिवपूजन राम सोमवार की देर शाम शराब पीकर हंगामा कर रहा था.

हंगामे के सूचना पर गश्ती दल घटना स्थल पर पहुंची. गश्ती दल के पदाधिकारी जमादार पशुराम सिंह ने शिवपूजन को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में पुलिस ने मेडिकल जांच करायी. मेडिकल जांच में शिवपूजन के शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस शिवपूजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है.

Next Article

Exit mobile version