बाढ़ राहत की नहीं मिली राशि, लाभुकों में आक्रोश
मझौलिया : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों की लापरवाही से बाढ़ राहत राशि अब तक नहीं दी जा सकी है. इसको लेकर जनपतिनिधियों समेत उपभोक्ताओं में आक्रोश है. धोकराहां पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट, रामलखन ठाकुर, एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों में नसीम आलम, शेख मजीद, रूकसाना खातून, मो. जावेद, शेख नरूलहोदा, अजय कुमार आदि […]
मझौलिया : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों की लापरवाही से बाढ़ राहत राशि अब तक नहीं दी जा सकी है. इसको लेकर जनपतिनिधियों समेत उपभोक्ताओं में आक्रोश है. धोकराहां पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट, रामलखन ठाकुर, एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों में नसीम आलम, शेख मजीद, रूकसाना खातून, मो. जावेद, शेख नरूलहोदा, अजय कुमार आदि ने बताया कि बाढ़ राहत राशि को लेकर जांच गठित टीम की ओर से की गयी आश्वासन मिला कि बैंक खाता में राशि भेजी जायेगी. परंतु अंचल, प्रखंड का चक्कर लगाते-लगाते लाभुक थक चुके हैं. अधिकारियों की लापरवाही से आज तक राहत राशि नहीं मिल सकी है. मुखिया आशीष् भट्ट ने बताया कि 15 दिन के अंदर यदि बाढ़ राहत राशि नहीं मिलती है तो मुखिया संघ का एक शिष्टमंडल डीएम से मिलकर शिकायत करेगा