मोबाइल की दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी

बेतिया : सिरिसिया ओपी क्षेत्र के योगिया टोला में बीती रात एक मोबाइल दुकान का एसबेस्टस तोड़ हजारों रुपये का सामान चोरों ने उड़ा लिया. मामले में दुकान मालिक ने सिरिसिया ओपी में एफआइआर दर्ज की है. ओपी प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि दुकान मालिक के शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एफआइआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:05 AM

बेतिया : सिरिसिया ओपी क्षेत्र के योगिया टोला में बीती रात एक मोबाइल दुकान का एसबेस्टस तोड़ हजारों रुपये का सामान चोरों ने उड़ा लिया. मामले में दुकान मालिक ने सिरिसिया ओपी में एफआइआर दर्ज की है. ओपी प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि दुकान मालिक के शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है मामले की छानबीन की जा रही है, आरोप सही साबित होने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. दर्ज एफआइआर में योगिया टाला निवासी राजेश्वर तिवारी ने बताया है

कि योगिया टोला चौक पर अनुप तिवारी के मकान में उनकी खाद व मोबाइल की दुकान है. गुरूवार की रात वो आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे योगिया टोला के दो युवक दुकान के पास मंडरा रहे थे. सुबह जब वो दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखा 15 हजार रुपया, चार्जर, इयर फोन और मेमोरी कार्ड गायब था. चोरों ने दुकान का एसबेस्टस तोड़ घटना को अंजाम दे दिया है.

अपहरण का मामला दर्ज : बगहा. भैरोगंज थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि लड़की के पिता राजेंद्र राय ने महिला थाना में आवेदन दिया है. जिसमें आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री नाबालिग है. उसका अपहरण शादी की नियत से उसके ट्रैक्टर चालक नीरज यादव द्वारा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला थाना में कांड संख्या 2/18 दर्ज किया गया है. उक्त लड़की को बरामद करने के लिए छापामारी की जा रही है.
सहादतपुर की टीम ने 100 रनों सवेया चरगाहां को हराया

Next Article

Exit mobile version