नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले से पहुंचाया अस्पताल
गरीबों के लिए कारगर नहीं एंबुलेंस सेवा, व्यवस्था पर उठ रहा सवाल बेतिया : बैरिया थाना क्षेत्र के हाटसरैया गांव में एक जख्मी महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं िमल सकी. सोमवार को सुरेश साह की पत्नी संजू देवी को गांव के कुछ लोगों ने बच्चों के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया. सुरेश […]
गरीबों के लिए कारगर नहीं एंबुलेंस सेवा, व्यवस्था पर उठ रहा सवाल
बेतिया : बैरिया थाना क्षेत्र के हाटसरैया गांव में
एक जख्मी महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं िमल सकी. सोमवार को सुरेश साह की पत्नी संजू देवी को गांव के कुछ लोगों ने बच्चों के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया.
सुरेश ने बताया कि पीड़िता की स्थिति देख उसने टॉल फ्री नंबर पर कॉल किया. लेकिन एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर खुद से उसने ठेला पर अपनी पत्नी को लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. वहां उसने अपनी पत्नी को आपात कक्ष में इलाज के बाद फिर ठेला से ही घर पहुंचाया. कहने के लिए तो जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल को सरकारी एंबुलेंस मुहैया करायी गयी है़ ताकि गरीब, असहाय व अन्य तरह के रोगी या दुर्घटनाग्रस्तों को अस्पताल पहुंचाने की सुविधा मिल सके. इसके लिए प्रशासन की ओर से टॉल फ्री मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं. लेकिन कई ग्रामीणों का आरोप है कि एंबुलेंस सेवा सभी को नहीं िमलती है.
मरीजों को एंबुलेंस की सेवा के लिए टॉल फ्री नंबर मुहैया कराया गया है. लेकिन उक्त मरीज का पति ठेला पर ही उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया. इसकी सूचना पर उसका आपात कक्ष में तत्काल भरती करते हुए इलाज कराया गया. साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी.
डॉ सच्चिदानंद झा, अस्पताल अधीक्षक, एमजेके अस्पताल