दारोगा पर होगी प्राथमिकी
बेतियाः न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अनुसंधानक दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है. यह कार्रवाई न्यायालय ने चनपटिया थाना कांड संख्या 170/08 के अनुसंधानक के विरुद्ध किया है. बताया जाता है कि यह हत्या का मामला है. इसमें दस अभियुक्त नामजद […]
बेतियाः न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अनुसंधानक दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है. यह कार्रवाई न्यायालय ने चनपटिया थाना कांड संख्या 170/08 के अनुसंधानक के विरुद्ध किया है. बताया जाता है कि यह हत्या का मामला है. इसमें दस अभियुक्त नामजद हैं.
लेकिन अनुसंधानक ने इस मामले में अभी तक मात्र छह अभियुक्तों के विरुद्ध ही आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया है. अन्य के विरुद्ध अनुसंधान अभी तक जारी है. इस कांड के वादी शंभु महतो ने न्यायालय में आवेदन देकर प्रगति प्रतिवेदन की मांग की थी. सीजेएम ने प्रगति प्रतिवेदन के लिए अनुसंधान को सम्मन निर्गत किया. स्पष्टीकरण की मांग की.
लेकिन अनुसंधानक ने आजतक प्रगति प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित नहीं किया. अंत में सीजेएम ने इस मामले में सख्त रूप अपनाते हुए दप्रस की धारा 166 के अंतर्गत अनुसंधान दारोगा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि आदेश के बावजूद प्रगति प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित नहीं किया गया. अनुसंधानक दारोगा के विरुद्ध आदेश का नहीं मानने के कारण प्राथमिकी दर्ज की जाये.