भितहां ओपी में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत
बगहा/भितहां : भितहां ओपी में बंद कैदी की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक रामाकांत कुशवाहा हथुअहवा पंचायत के रुपही का निवासी है. जिसे पुलिस मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर थाने लायी थी. बगहा गांधी नगर निवासी उदयभान कुशवाहा रुपही में कलावती सेवा सदन नाम से क्लीनिक चलाता है. निजी एवं व्यक्तिगत […]
बगहा/भितहां : भितहां ओपी में बंद कैदी की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक रामाकांत कुशवाहा हथुअहवा पंचायत के रुपही का निवासी है. जिसे पुलिस मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर थाने लायी थी. बगहा गांधी नगर निवासी उदयभान कुशवाहा रुपही में कलावती सेवा सदन नाम से क्लीनिक चलाता है. निजी एवं व्यक्तिगत कारणों से नाराज रामाकांत कुशवाहा ने मंगलवार की शाम उदयभान कुशवाहा के साथ मारपीट किया. फरसे के वार से उदयभान कुशवाहा बुरी तरह घायल हो गया.
उसके बाद आयी पुलिस ने रामाकांत कुशवाहा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी और हाजत में बंद कर दिया. रात में रामाकांत की तबीयत बिगड़ी तो उसे पड़रौना ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. रामाकांत कुशवाहा की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. चर्चाओं के अनुसार उसकी मौत हाजत में ही हो गयी थी. जब कि बगहा एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रात को उसकी तबियत खराब होने के बाद उसके परिजनों को बुलाकर उसे इलाज के लिए भेज दिया गया था. इलाज के दौरान हीं उसकी रविन्द्रनगर में मौत हो गयी. उन्होंने रामाकांत कुशवाहा की मौत की जांच की जिम्मेवारी बगहा एसडीपीओ संजीव कुमार को दिया है.