भितहां ओपी में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत

बगहा/भितहां : भितहां ओपी में बंद कैदी की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक रामाकांत कुशवाहा हथुअहवा पंचायत के रुपही का निवासी है. जिसे पुलिस मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर थाने लायी थी. बगहा गांधी नगर निवासी उदयभान कुशवाहा रुपही में कलावती सेवा सदन नाम से क्लीनिक चलाता है. निजी एवं व्यक्तिगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 6:26 AM

बगहा/भितहां : भितहां ओपी में बंद कैदी की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक रामाकांत कुशवाहा हथुअहवा पंचायत के रुपही का निवासी है. जिसे पुलिस मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर थाने लायी थी. बगहा गांधी नगर निवासी उदयभान कुशवाहा रुपही में कलावती सेवा सदन नाम से क्लीनिक चलाता है. निजी एवं व्यक्तिगत कारणों से नाराज रामाकांत कुशवाहा ने मंगलवार की शाम उदयभान कुशवाहा के साथ मारपीट किया. फरसे के वार से उदयभान कुशवाहा बुरी तरह घायल हो गया.

उसके बाद आयी पुलिस ने रामाकांत कुशवाहा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी और हाजत में बंद कर दिया. रात में रामाकांत की तबीयत बिगड़ी तो उसे पड़रौना ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. रामाकांत कुशवाहा की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. चर्चाओं के अनुसार उसकी मौत हाजत में ही हो गयी थी. जब कि बगहा एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रात को उसकी तबियत खराब होने के बाद उसके परिजनों को बुलाकर उसे इलाज के लिए भेज दिया गया था. इलाज के दौरान हीं उसकी रविन्द्रनगर में मौत हो गयी. उन्होंने रामाकांत कुशवाहा की मौत की जांच की जिम्मेवारी बगहा एसडीपीओ संजीव कुमार को दिया है.

बेतिया : उत्पाद विभाग में तैनात होमगार्ड के जवान की मौत ठंड की वजह से अचानक गिर जाने के कारण हो गयी. बलथर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी होमगार्ड जवान 55 वर्षीय सुदर्शन राम उत्पाद विभाग के उत्तरवारी पोखरा स्थित डिपो पर तैनात था.
बताया गया है कि मंगलवार की देर शाम उसे अचानक ठंड का एहसास हुआ और इस क्रम में वह गिरकर बेहोश हो गया. उसके सहयोगियों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल अधीक्षक डॉ सच्चिदानंद झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठंड से मौत होना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version